आखिर जनपद पंचायत घुघरी की ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाचार और भ्रष्ट्राचार पर कब होगी कार्यवाही भय मुक्त हो रहा है भ्रष्टाचार
न लायसेंस और न अनुभव फिर भी बेखौफ कर रहे धांधली..
रेवांचल टाईम्स – मंडला, आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला की जनपद पंचायत घुघरी की ग्राम पंचायतों में बेखौफ भय मुक्त भ्रष्टाचार हो रहा हैं, साथ सरकारी धन में और विकास के नाम पर फर्जी बिलों ने पंचायतों को किया जा रहा कंगाल, न दुकान का पता और न सामग्री का लेकिन पोर्टल में भुगतान पूरा और
ठेकेदार की हैं बल्ले बल्ले ग़बन भ्रष्टाचार और लूट इसी तर्ज पर मचा रखी हुई
न लायसेंस और न अनुभव फिर भी बेखौफ कर रहे धांधली भ्रष्टाचार
शासकीय राशि का बंदरबांट जैसे खेल बन गया है जिनका नाम पता जमीन में नहीं है लेकिन शासकीय पोर्टल में बहुत ही ईमानदारी से बिलों की एक दो नहीं दर्जनों की संख्या में बिल देखने मिल जायेगे और जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी जनप्रतिनिधियों ने चुप्पी साध रखी हुई या कहे कि धृष्टराज की तरह आँखों मे पट्टी बांध कर अंधे बन बैठें हुए है और लूट मची हुई।
वही सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ऐसा ही नया मामला तहसील मुख्यालय घुघरी से लगे ग्राम पंचायत बरवानी का आया है जहां पर कूप मरम्मत के नाम पर फर्जी बिल लगाकर राशि आहरण कर ली गई औऱ काम का तो भगवान ही मालिक है क्या होना था और क्या हुआ ये देखने वाला कोई नही है।
वहीं जब रेवांचल की टीम ने ग्राम वासियों से चर्चा की तो पता चला की सरपंच सचिव तो केवल नाम के लिए हैं, और ग्राम पंचायत में क्या होना है क्या हुआ है सब काम काज और पंचायत तो मानो जय सिंह कुशराम ही है वही पूरी पंचायत चलाते हैं वो ही पूरी सड़क पुलिया और जितने भी विकास कार्य निर्माण कार्य होते हैं सभी वही करते हैं। और बिलों की जानकारी तो नहीं है लेकिन पूरी ठेकेदारी वही करते हैं..
सरपंच तो आते जाते रहते है पर सिक्का यहां तो जयसिंह का चलता है सबकुछ वही है बिना उनके कोई काम और न भुगतान होता है..
अभी कुछ समय पहले कुआं मरम्मत का काम किया गया है लेकिन मरम्मत न होकर केवल उसके आसपास के झाड़ पेड़ काटकर पूरी राशि का भुगतान कर दिया गया और भुगतान भी दूसरे के खाते में डाल कर निकाल कर बंदरबांट किया गया है..
वहीं नाम छापने की शर्त पर ग्राम वासी ने बताया कि सरपंच सचिव केवल बिल भुगतान कराते हैं, सरकारी पैसा कैसे अपनी जेब में डाले ये गुणा भाग में लगे रहते है और इन्हें पता है, इनका कोई कुछ नही बिगाड़ सकता है अनेको शिकायत हुई जांच हुई पर ये आज भी लोगों के विकास के लिए सरकार से मिला सरकारी पैसों को लूट रहे है और रही बात तो गाँव वालों ने तो बोट देकर सरपंच चुना है, पर वह सरपंच न होके पूरी सरपंची तो जयसिंह ही करता है, साथ ही स्वयं ही हर सड़क, पुल पुलिया गांव के सभी काम काज स्वंय ही देखता है और बिल भी वही पता कहा कहा के लगाते रहा है हम लोगो ने अनेकों बार जनपद पंचायत से लेकर जिला पंचायत और कलेक्टर साहब तक को शिकायत दी पर आज तक उन शिकायतों में कुछ नही हुआ बल्कि जांच के नाम पर आये कुछ अधिकारी यो ने तो उन्ही के यहाँ चाय नाश्ता की ओर चले गये और आज तक कुछ नही नही हुआ बल्कि जिन जिन लोगो ने शिकायत की है अब उनके काम नही हो रहे हैं और कहा जाता हैं कि जिनको हमारी शिकायत की उनसे जाकर ही अब काम करवा लो वही तुम लोगो का काम करेंगे और जाओ जहाँ लगे शिकायत करलो जो लगे करलो पैसे की ताकत तुम लोग नही जानते हो उसके आगे सभी गूंगे बहरे और अंधे हो जाते है नोटो के टुकड़े फेंको तो तुम हिलाते है।
इनका कहना है
सारे काम तो बरवानी पंचायत में ठेकेदारी प्रथा से ही चलते आ रहे है और चल भी रहे हैं, न भुगतान समय पर होता और न काम में कोई गुणवत्ता होती है आप खुद ही देख लो घटिया निर्माण कराकर पैसा आपस में ही बांट लेते हैं, विकास के नाम पर लूट मची है और सब मिलबांट कर ख़ा रहें है।
श्याम लाल
ग्राम वासी बरवानी घुघरी
कूप मरम्मत का कार्य हुआ तो है लेकिन साफ सफाई भी की गई है और राशि का भुगतान किसी और के खाते में कराकर मजदूरी भुगतान किया गया है, इसके बाद भी सभी को देखना पड़ता है..
फूलसिंह मरावी
सचिव बरवानी घुघरी
आपके द्वारा जो मुझे बिल भेजे गये हैं मैं इसकी जांच के लिए जिला वाणिज्य कर अधिकारी को अनुशंसा के लिए भेज देता हूं और कहां कौन सी दुकान या ट्रेडर्स पंजीकृत हैं उनकी जांच करवाता हूं मैं इसमें जल्द ही कार्रवाई करूंगा..
गायत्री कुमार सारथी
मुख्य कार्यपालन अधिकारी
जनपद पंचायत घुघरी मंडला