ग्राम पंचायत सकवाह में पेसा एक्ट के  में तहत विशेष ग्राम सभा संपन्न हुआ…

78

 

रेवांचल टाईम्स – मंडला आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र जनपद पंचायत मवई अंतर्गत ग्राम पंचायत सकवाह में आज दिनांक को ग्राम पंचायत भवन सकवाह में जनपद पंचायत मवई के पेसा समन्वयक तारेंद्र मरावी के मार्गदर्शन एवं निर्देश पर पेसा एक्ट के तहत विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया एवं समितियां का गठन किया गया सर्व सहमति से समितियां के साथ बैठक का आयोजन किया गया। पुराने समितियों  के अध्यक्ष और सदस्यों के बैठक कर नवीन ग्राम सभा गठन हेतु चर्चा किया गया, एवं पेसा एक्ट के तहत समितियां को गठन किया गया, मछली पालन करने हेतु प्रेरित किया गया इस बैठक में बाजार मेला पेसा एक्ट के अधिकार में लेने हेतु प्रस्ताव पारित किया गया। साथ ही  तेंदूपत्ता खरीदे को लेकर विस्तृत चर्चा की गई ।

वही ग्राम सभा के बैठक के दौरान पेसा एक्ट ग्राम सभा के अध्यक्ष राम सिंह मरकाम को सर्व सहमति से अध्यक्ष चुना गया एवं शांति एवं  विवाद निवारण समिति के अध्यक्ष गणेश मसराम, मादक पदार्थ समिति के अध्यक्ष चरण सिंह धुर्वे, बाजार मेला नियंत्रण समिति के अध्यक्ष अमृत पैखवार,

ग्राम सभा निधि के अध्यक्ष पीटर पैखवार,

जल संसाधन के अध्यक्ष अरुण भटनागर,

पंचायत पेसा मोबिलाइजर राजेंद्र कुमार पैखवार

एवं अन्य ग्रामवासी उपस्थिति मे आज का पेसा एक्ट के तहत विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया।

जिसमें उपस्थित सरपंच रज्जु लाल पैखवार, सचिव ओमसिंह तेकाम, रोजगार सहायक कृष्णा कुमार आन्धवान, पंचायत पेसा मोबिलाइजर राजेंद्र कुमार पैखवार, ग्राम सभा अध्यक्ष राम सिंह मरकाम, एवं समस्त ग्राम पंचायत के मतदातागण उपस्थित रहे।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.