नवाचार के साथ हुयी जनसुनवाई की शुरूआत, विकासखंड स्तरीय अमले को भी ऑनलाइन जोड़ा गया..
रेवांचल टाईम्स – जनसुनवाई में आये आमजन को करायी गयी पेयजल व्यवस्था सुरेंद्र अहिरवार को उपलब्ध कराई गयी 2 हजार रूपये की आर्थिक सहायता
लोकसभा निर्वाचन 2024 से संबंधित आदर्श आचार संहिता समाप्त होते ही शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर द्वारा दिनांक 11 जून से जनसुनवाई प्रारंभ कर दी गयी है। जिसके तहत आज जिला कलेक्ट्रेट के जनसुनवाई कक्ष में जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन कर आवेदकों की समस्याओं का निराकरण किया गया। इस दौरान कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह द्वारा नवाचार के साथ जनसुनवाई को प्रारम्भ किया गया, जनसुनवाई में आये आमजनों को पेयजल की व्यवस्था उपलब्ध कराई गयी। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारियों सहित विकास खंड स्तर के अमले को ऑनलाइन जोड़कर आवेदनों के निराकरण के निर्देश दिए गए।
जनसुनवाई कक्ष में उपस्थित श्री सिंह द्वारा आवेदकों को कुर्सियों पर बैठाकर व्यक्तश: चर्चा कर उनकी समस्याएं जानी एवं उनके समुचित निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
जनसुनवाई के दौरान मौके पर ही हड्डी मिल निवासी श्री सुरेंद्र अहिरवार को रेडक्रास से ट्राई साइकिल की मरम्मत के लिए रुपये 2000 की आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी गई।
आज जिला स्तरीय जनसुनवाई के दौरान मुख्य रूप से राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, जिला पंचायत/ जनपद पंचायत, नगरपालिका एवं अन्य विभागों से संबंधित लगभग 223 आवेदन प्राप्त हुए। जिनके निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये गये।
आज आयोजित जनसुनवाई में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रथम कौशिक, अपर कलेक्टर अखिलेश जैन सहित समस्त जिलाधिकारी उपस्थित थे।