मोबिलाइजर कर्मचारी संघ शहपुरा ने तहसीलदार को कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन और जनपद सीईओ को आवेदन के माध्यम से शिकायत की गई…
दैनिक रेवांचल टाइम्स ..डिंडोरी अंतर्गत ब्लॉक शाहपुरा में पेसा मोबिलाइजर ने जनपद पंचायत शहपुरा कर पत्र क्रमांक क्रमांक /ज.प./शाखा/2024/224 दिनांक 28/05/2024 के अनुसार मोबिलाइजर चयन नामांकन के संबंध में जनपद सीईओ द्वारा आदेश जारी किया गया है की जनपद पंचायत शहपुरा के ग्राम पंचायतो के पेसा मोबिलाइजर की नियुक्ति निष्कासन किए जाने का पत्र ग्राम पंचायत /सचिव के नाम प्रेषित की गई है जिसमे पेसा मोबिलाइजरों की नियुक्ति के 1 वर्ष के पश्चात स्वत निरस्त किए जाने का उल्लेख किया है जबकि पेसा मोबिलाइजरो की नियुक्ति के पश्चात निरंतर तौर से लगभग 2 वर्ष 4 माह से नियमित कार्य कर रहे है जिसकी मानदेय प्रत्येक माह प्राप्त हो रही है । पेसा मोबिलाइजरों की कार्यों को देखकर पंचायत राज संचनालय मध्यप्रदेश के द्वारा पत्र क्रमांक 5748/पं.राज /आरजीएसए/2024 दिनांक 20.05.2024 को पेसा मोबिलाइजरों की नियमित कार्य हेतु वर्ष 2026 तक तय की गई है जिसकी राशि शासन के द्वारा पूर्व से वितरित कर दी गई है इसी क्रम में जिला डिंडोरी के पेसा मोबिलाइजरों की मानदेय राशि भी पूर्व से अप्रैल मई जून 2024 की शासन द्वारा स्वीकृत कर दी गई है।मुख्यकार्यपालन अधिकारी द्वारा पंचायत राय संचनालय के द्वारा आदेश की अवहेलना कर मनमुताविक आदेश जारी किया गया है जो की विधि संगत नहीं है।मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद के द्वारा मोबिलाइजर्स को परेशान किया जा रहा है मान सम्मान को क्षति पहुंचाने का आशय से हटाए जाने हेतु पत्र जारी किया गया है ।इसी समस्या के संबध में मोबिलाइजर संघ शहपुरा ने तहसीलदार को कलेक्टर महोदय के नाम ज्ञापन सौपा और सीईओ को मौखिक शिकायत दी गई।
और मानदेय भुगतान किसी 4 महीना तो किसी का 6 महीना आज भी नही हुआ है ।जिसमे जिला अध्यक्ष एवम प्रदेश संयोजक राजाराम साहू ,जिला महामंत्री एवम शहपुरा ब्लॉक अध्यक्ष अयोध्या प्रसाद रैदास, सचिव भोजराज उइके एवम समस्त मोबिलाइजर उपस्थित रहे।