समस्याओं का अड्डा बना चंद्रविजय महाविद्यालय डिंडोरी -एबीवीपी
शिक्षा एवं उससे जुड़ी सुविधा के अव्यवस्था के शीर्ष को चेतावनी दी - एबीवीपी
रेवांचल टाईम्स – एबीवीपी ने चंद्र विजय महाविद्यालय में सौपा ज्ञापन आखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला डिंडोरी के शासकीय चंद्रविजय अग्रणी महाविद्यालय डिंडोरी में प्राचार्य महोदय को विभिन्न समस्या को लेकर ज्ञापन दिया,प्राचार्य द्वारा जल्द ही मांगें पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया।।
ज्ञापन सौंपते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेता प्रांत कार्यकारिणी सदस्य विवेक मार्को ने विभिन्न समस्याओं को प्राचार्य महोदय डॉ सुभाष बर्मन जी को अवगत कराया कि महाविद्यालय में
,विद्यार्थी संख्या के अनुरूप पुस्तकालय कक्ष की तुरंत व्यवस्था हो, जिसमें विद्यार्थी बैठकर अध्ययन कर सकें।
,लाइब्रेरी में अंग्रेजी और हिंदी के छात्र संख्या अनुसार पर्याप्त पुस्तके उपलब्ध कराई जाए एवं सिलेबस में उल्लेखित लेखक के अनुसार पुस्तकें उपलब्ध कराई जाएं,विभिन्न प्रतियोगि परीक्षा की पत्रिका एवं पुस्तकों को लाइब्रेरी में उपलब्ध कराया जाए
,महाविद्यालय परिसर में एनसीसी की इकाई शुरू किया जाए, जिससे आगामी शैक्षणिक सत्र में विद्यार्थी उसे ज्वाइन कर सकें।
,विद्यार्थियों के स्वास्थ्य एवं पोषण के लिए महाविद्यालय परिसर में उचित मूल्य भोजन सामग्री देने वाली कैंटीन चालू करवाया जाए,ST, SC, OBC, EWS एवं सभी विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति की समस्याओं का निराकरण करके उनका भुगतान किया जाए।
आधार पाठ्यक्रम के शिक्षक नहीं विद्यार्थियों की सुरक्षा हेतु एवं असामाजिक तत्वों की रोकथाम के लिए बाउंड्रीवॉल का निर्माण बिना विलंब किए।करवाया जाए,महाविद्यालय आधार पाठ्यक्रमों में शिक्षकों की बहुत कमी है अतः शिक्षक भर्ती कराया जाए (छात्र संख्या अनुसार), सभी सब्जेक्ट की रेगुलर क्लास नहीं लगती, अतः रेगुलर क्लास लगवाया जाए, सर्वे में देखा गया है कि महाविद्यालय में 6 नल से प्रतिदिन 576 लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है, जिसमें प्रिंसिपल कक्ष के सामने का नल भी शामिल है, पानी के महत्वता को देखते हुए इसे जल्दी ठीक करवाया जाए,महाविद्यालय परिसर में विद्यार्थी संख्या के अनुसार वाई-फाई कनेक्शन की व्यवस्था को सुनिश्चित कराया जाए,अपने महाविद्यालय में पढ़ने वाले छात्राओं के लिए छात्रावास की सुविधा उपलब्ध करवाया जाए,महाविद्यालय में शुद्ध पीने के पानी की व्यवस्था कराई जाए, महाविद्यालय में क्लास रूम की विधिवत साप्ताहिक साफ सफाई की व्यवस्था कराई जाए, साथ ही शौचालय की प्रत्येक दिन साफ सफाई कराई जाए, गर्ल्स कॉमन रूम में सीनेटरी पैड मसीन उपलब्ध करवाई जाए,महाविद्यालय में पर्याप्त मात्रा में डस्टबिन की सुविधा उपलब्ध की जाए,रिजल्ट में आ रही गड़बड़ियों को लेकर विद्यार्थी काफी परेशान हो रहे है, महाविद्यालय प्रशासन द्वारा सही जानकारी ना देकर कई।
कौशल विकास के कोर्स भी चलाए
विद्यार्थियों के साथ अभद्रतापूर्वक बाते किया जाता है, जो की गलत है अतः विद्यार्थियों को सही जानकारी हेतु महाविद्यालय में स्थाई विशेष हेल्प डेस्क बनाई जाए,महाविद्यालय में सिक्योरिटी गार्ड की व्यवस्था कराई जाए।
, सीसीटीवी कैमरा लगवाया जाए
, कार्यक्रम करने के लिए स्टेज बनवाया जाए (बाहर पोर्च की सामने),इतिहास कहा लिखा है? (उद्देश्य चंद्रविजय नाम क्यो रखा गया है) उसका एक डॉक्यूमेंट्री एंट्री में होना चाहिए,विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए महाविद्यालय के सामने रोड में ब्रेकर लगवाया जाए,महाविद्यालय के रेडियस से 100 मीटर की दूरी पर नशीली वस्तु का विक्रय बंद करवाया जाए,ट्रेंनिंग एंड प्लेसमेंट सेल को दुरुस्त किया जाए जिससे महाविद्यालय के विद्यार्थियों को रोजगार एवं प्रशिक्षण के लिए कहीं और न भटकना पड़े,समय-समय पर कैरियर काउंसलिंग का आयोजन निर्धारित किया जाए,क्षेत्रीय संभावनाएं के आधार पर महाविद्यालय में स्किल बेस कोर्स चालू कराया जाए,बड़ी क्लासरूम को डिजिटल (माइक, स्पीकर, प्रोजेक्टर) क्लासरूम बनाया जाए।
बड़े आंदोलन के लिए न करें बाध्य
अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि सारी मांगो पर विधिवत ध्यान देते हुए जल्द से जल्द पूरी कराई जाए, अन्यथा विद्यार्थी परिषद आगे महाविद्यालय के सभी छात्रों के साथ मिलकर बड़े रूप में आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी महाविद्यालय प्रशासन की होगी।
इन कार्यकर्ताओं ने दी चेतावनी
ज्ञापन देते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के मण्डला विभाग संगठन मंत्री श्री रामाधार सिंह बैस, डिंडोरी जिला संगठन मंत्री श्री अमन अठनेरिया,महाविद्यालय मंत्री रौनक साहू, महाविद्यालय अध्यक्ष नेहा पांडेय,दामिनी बानवासी, नगर मंत्री लक्ष्मण परमार, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य विवेक मार्को ,दीपक बर्मन, दिपेंद्र जोगी ,शीतल सोनी,अदिति गौतम, सेजल विश्वकर्मा, साक्षी बर्मन, निर्जला ठाकुर ,राज राय ,साक्षी गवले मुस्कान, कछवाहा निहारिका तिवारी, दीपाली बर्मन ,सृस्टि उलारी,रिंकू हनुमंत,अशवन्त मरावी ,नुशरत परवीन,आरती यादव,शारदा बर्मन एवं समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे एवं समस्त महाविद्यालय के छात्र छात्रा उपस्थित रहे।