गुरु के जयकारों से गुंजायमान होकर निकल रही प्रभातफेरी

68

रेवाँचल टाईम्स – मंडला, जिले में बड़ी संख्या में शामिल हो रहे सामाजिक जन, जगह-जगह हो रहा स्वागतआगामी श्री गुरुनानक जयंती के अवसर पर पूर्व आयोजन की श्रृंखला में सिंधी समाज के पुरुष महिलाओं, बच्चों के द्वारा प्रभात फेरी निकाली जा रही है जो कि प्रातः काल 5 बजे अंबेडकर वार्ड स्थित श्री गुरुद्वारा साहिब से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्गों एवं रहवासी क्षेत्रों में जाकर गुरु के जयकारों के साथ गुंजायमान हो रही है, सामाजिक जनों के द्वारा प्रभात फेरी का दिये जलाकर,आतिशबाजी और फूल माला के साथ स्वागत किया जा रहा रहा है,परिवारों ने स्वागत में घर के आंगन में रंगोली सजाई, घरों को लाइटिंग से सुसज्जित किया, प्रातः काल प्रभात फेरी में श्री गुरुनानक देव जी की प्रतिमा के साथ प्रभात फेरी अलग- अलग दिनों में निर्धारित मार्ग में जाकर भक्ति का संदेश दे रही है,इसमें शामिल संगत के द्वारा गुरु नानक देव जी की गुरबाणी एवं गुरु जयकारे लगाए जा रहे हैं, जगह-जगह प्रभात फेरी का स्वागत किया जा रहा है, स्वागत के साथ परिवारों के द्वारा आराध्य देव श्री गुरु नानक देव जी की पूजा अर्चना की जा रही है एवं भाई साहब हरनाम उदासी के द्वारा घरों में जाकर सुख शांति के लिए अरदास की जा रही है, प्रभात फेरी निर्धारित मार्ग से होते हुए पुनः श्री गुरुद्वारा साहिब में आरती,पूजा,अरदास एवं सभी परिवारों की सुख शांति की कामना के साथ संपन्न हो रही है,इस अवसर पर बड़ी संख्या में पुरुष महिलाएं एवं बच्चे शामिल हो रहे हैं,प्रभात फेरी के समापन पर रोजाना महाप्रसादी का वितरण किया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.