एसपी रजत सकलेजा की कड़ी चेतावनी, अपराधी,अपराध छोड़े या जिला या रहे सावधान..

205

रेवांचल टाईम्स – मंडला, जिले के पुलिस अधीक्षक ने ने अपराधियों औऱ अबैध कारोबारी यो को शक्त हिदायतें दी है साथ ही अपने अधीनस्थ पुलिस थाना एव पुलिस चौकी में पदस्थ अधिकारी औऱ कर्मचारियों को भी अपराधियों औऱ अबैध कारोबारियों पर शक्त कार्यवाही करने आदेशित किया है।
साथ ही पुलिस अधीक्षक ने जिले के गाँव गाँव मे बेख़ौफ़ चल रहे सट्टा, जुआ, शराब, अबैध रेत में भी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं,


वही जानकारी के अनुसार नैनपुर में अवैध सट्टेबाज के खिलाफ कार्यवाही, पुलिस अधीक्षक रजत सकलेजा के निर्देश पर नगर में जुआ, सट्टा, अवैध रेत परिवहन के विरुद्ध सख्त पुलिस की कार्यवाही की जा रही है। मंडला पुलिस अधीक्षक रजत सकलेजा ने सभी थाना क्षेत्र के संचालित किसी भी प्रकार के अवैध कार्यों पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। और जुआ,सट्टा खेलने खिलाने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही किए जाने की हिदायत थाना प्रभारीयो को दी है। एवं नैनपुर सुश्री एसडीओपी नेहा पच्चीसिया, थाना प्रभारी बलदेव सिंह मुजलदा इस अभियान का नेतृत्व नगर में कर रहे हैं। इसी क्रम पिछले कई दिनों से दोपहर और शाम को थाना प्रभारी द्वारा सट्टे की कार्यवाही के लिए नगर में पुलिस पेट्रोलिंग टीम भेजी गई थी। टीम ने सब्जी मार्केट, गल्ला मार्केट के पास में मुखबिर सूचना के आधार पर रेड करके कुल दस सट्टाधारीयो को पकड़ा, जिनके पास से सट्टा के हिसाब किताब की पर्चियां, पेन, नगदी रकम बरामद होने पर उनकी जपती करके जुआ प्रतिषेध अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार कार्यवाही की गई। एवं जुआ फड़ मैं एक, अवैध शराब के दो और अवैध रेत परिवहन का एक मामलों में हुई सख्त कानूनी कार्यवाही।

इनका कहना है कि…
हमने सभी थाना चौकियों प्रभारियों को निर्देश दिए है कि सभी अबैध कारोबारियों को सख्त चेतावनी दी है। की जुआ, सट्टा अन्य अपराध में जो भी व्यक्ति सलिप्त पाया जाएगा। उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी,
पुलिस अधीक्षक रजत सकलेजा

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.