एकीकृत माध्यमिक शाला बडगोनाजोशी में एफएलएन मेला आयोजितकिया गया

38

रेवाँचल टाईम्स – छिंदवाड़ा जिले के मोहखेड़ विकासखंड के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बड़गोना जोशी में एकीकृत माध्यमिक शाला में एफएलएन मेला का कार्यक्रम आयोजित किया गया इस मेले में इस माध्यमिक शाला के कक्षा एक से दो तक के कक्षा के बच्चों द्वारा मेले का सुचारू रूप से कार्यक्रम आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में बड़े बच्चों की भी सहभागिता रही इस कार्यक्रम में बच्चों के माता-पिता ने अपने बच्चों की पढ़ाई के विषय का भी अवलोकन किया समस्त छात्र-छात्राओं एवं उनकी माता ने पूर्वक भाग लिया मेले में विद्यार्थियों की दक्षता की जांच हेतु 6 काउंटर बनाए गए नामांकन शारीरिक विकास भाषा विकास गणित की पूर्व तैयारी बच्चों का कोना छात्र-छात्राओं द्वारा स्टॉल विभिन्न प्रकार के लगाए गए ग्रामीण महिलाओं एवं गांव के लोगों ने सहभागिता कर कार्यक्रम की प्रशंसा की एवं एकीकृत माध्यमिक शाला के प्रभारी प्रधान पाठक प्रमोद ठाकरे जी एवं देव जी हुलडे, दयाशंकर उईक, विवेक कराडे नम्रता दीन एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहा!

Leave A Reply

Your email address will not be published.