31 अक्टूबर को ’रन फॉर साइबर अवेयरनेस’ और ’रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन
बतौर मुख्य अतिथि पीएचई मंत्री श्रीमती सम्पतिया उइके होगी शामिल
रेवाँचल टाईम्स – मंडला, 30 अक्टूबर 2025जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मन की बात कार्यक्रम में सायबर अपराधों के प्रति सजग रखने के लिए विभिन्न माध्यमों से सायबर जागरूकता कैंपेन चलाये जाने की बात कही गई है। इसी परिप्रेक्ष्य में भारत सरकार द्वारा माह अक्टूबर 2025 को राष्ट्रीय सायबर सुरक्षा जागरूकता माह के रूप में मनाये जाने के लिए ’रन फॉर साइबर अवेयरनेस’ दौड़ आयोजित किए जाने के लिए निर्देशित किया गया है। साथ ही भारत सरकार के निर्देशानुसार सरदार वल्लभ भाई पटैल की 150वीं जयंती के अवसर पर ’रन फॉर यूनिटी’ दौड़ का आयोजन भी किया जाना है।
शासन से प्राप्त निर्देशों के पालन में 31 अक्टूबर 2025 को प्रातः 9 बजे पुलिस लाइन मण्डला से महात्मा गांधी स्टेडियम तक ’रन फॉर साइबर अवेयरनेस’ और ’रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया जा रहा है।
इस दौड़ को कैबिनेट मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्रीमती सम्पतिया उइके हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेगी।छात्रों, खिलाड़ियों और युवाओं को उक्त कार्यक्रम में सहभागिता करने की अपील की गई है।