मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग भोपाल ने तेरह मामलो में से मंडला के दो मामले में मांगा जबाब …
रेवांचल टाइम्स – भोपाल, मंगलवार 11 जून, 2024
’’ 13 मामलों में संज्ञान’’
मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी ने विगत दिवसों के विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित प्रथम दृष्टया मानव अधिकार उल्लंघन के ’ 13 मामलो में ’ संज्ञान लेकर संबंधितों से जवाब मांगा है। जिसमे 2 मामले मण्डला जिले के हैं। आयोग ने संबंधितों से जवाब मांगा है।
मण्डला -जिले के 2 मामले जो समाचार पत्रों मे प्रकाशित हुए थे जिसमें प्रथम दृष्टया मानव अधिकार का उल्लंघन है ऐसे मामले को संज्ञान मे लेकर संबंधितों से जवाब मांगा है। इस बात की जानकारी कार्यालय प्रभारी म. प्र. मानव अधिकार आयोग-मित्र, शिकायत प्रकोष्ठ शाखा मण्डला के वरूण विकास नीखर ने दी है।
पेड़ पर अवैध तरीके से लग रहे पोस्टर, बैनर, पर्यावरण से हो रहा खिलवाड़
मंडला शहर के अधिकांश क्षेत्रों में एवं सड़क एवं राज्यमार्ग पर लगे हुये पेड़ों पर विज्ञापन कम्पनियों द्वारा अवैध तरीके से पोस्टर, बैनर बोर्ड लगाया जा रहा है। इस कारण पेड़ों को बर्बाद करा जा रहा है। विज्ञापन लगाने के कारण पेड़ में पानी नहीं दिया जा रहे है, इस कारण पेड़ सूख रहे है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, मंडला से मामले की जांच कराकर की गई कार्रवाई के सम्बन्ध में तीन सप्ताह में प्रतिवेदन मांगा है।
महिला पंच अपने पति के संवल योजना का लाभ लेने को भटक रही तीन वर्षाें से
मंडला जिले के नैनपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत बरगी में एक महिला को अपने पंच पति के सम्बल योजना लाभ नहीं मिलने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार महिला के पंच पति की एक एक्सीडेंट के कारण उपचार के दौरान मृत्यु हो गई थी, जिसका सम्बल योजना का लाभ महिला पत्नी को अब तक नही मिल पाया है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, मंडला से मामले की जांच कराकर की गई कार्रवाई का प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा है।