कर्तव्यनिष्ठता में निपुण हुए शिविरार्थी

176

दैनिक रेवांचल टाइम्स – अजनियां राष्ट्रीय सेवा योजना की शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल माधोपुर इकाई के द्वारा डॉक्टर बी एल झरिया जिला संगठन राष्ट्रीय सेवा योजना शासकीय रानी दुर्गावती स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंडला के मार्गदर्शन में तथा राजीव मिश्र राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी के नेतृत्व में कोसमघाट में विगत सात दिनों से आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष कैंप का आयोजन किया गया । इस अवधि के दौरान राष्ट्रीय सेवा
योजना के छात्रों के द्वारा ग्राम में स्वच्छता अभियान, नशा मुक्ति अभियान ,पर्यावरण संरक्षण ,ग्राम में आपसी सामंजस्य बनाए रखने, शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने हेतु जन जागरूकता का वातावरण रखने हेतु गतिविधियां आयोजित की गईं । योग, व्यायाम ,सूर्य नमस्कार, स्वच्छता अभियान सद्भावना रैली, गीत, संकीर्तन व अन्य कार्यक्रमों में लगातार भागीदारी रही । इस शिविर का समापन
शुक्रवार को किया गया । कार्यक्रम में ओम प्रकाश मरावी सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष, अर्चना पटेल अध्यक्ष
शिक्षा समिति, एच. एल. पटेल प्राचार्य हायर सेकेंडरी स्कूल माधोपुर, राजीव मिश्र शिविर संचालक,रोहिणी प्रसाद शुक्ला व शक्ति पटेल राष्ट्रपति पुरस्कार से पुरस्कृत शिक्षक, पीयूष अग्रवाल कृषि विशेषज्ञ,राम कुमार जंघेला पंच, शिवराम मरावी , अनुराग जंघेला व समस्त ग्राम वासियों की भागीदारी रही । इस अवसर पर समस्त ग्राम वासियों को निरंतर सामाजिक गतिविधियों, रचनात्मक गतिविधियों व स्वच्छता अभियान चलाने के लिए कहा गया । विशेष रूप से इस ग्राम में पीयूष अग्रवाल एक उन्नत कृषक के द्वारा ग्राम कोसमघाट के किसानों को जैविक खेती करने, रासायनिक खाद, कीटनाशकों का कम से कम छिड़काव का संदेश दिया गया और ग्राम में शांति एवं सद्भावना बनाए रखने हेतु सुझाव दिया गया शिविरार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान शिविर में विभिन्न विशेषज्ञों के द्वारा किया गया ।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.