पेसा एक्ट के तहत विशेष ग्राम सभा का आयोजन

20

 

रेवांचल टाइम्स मंडला – जनपद पंचायत मवई अंतर्गत ग्राम पंचायत अंजनी ग्राम अंजनी माल के खाल्हे टोला रंगमंच में आज दिनांक – 06/08/2024 दिन – मंगलवार को पेसा एक्ट के तहत विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया जिसमे ग्राम सभा के अध्यक्ष जोगी लाल धुर्वे को सर्व सहमति से अध्यक्ष बनाया गया ग्राम सभा के अध्यक्ष एवं सरपंच की अनुमति से अनेक विषयों पर चर्चा किया गया एवं प्रस्ताव पारित किया गया।
डायरिया बीमारी हेतु रोकथाम डायरिया बीमारी हेतु हम समस्त ग्रामवासी को पानी साफ सफाई कर हेड पंप कुआं के आसपास साफ सफाई एवं स्वच्छ बनाए रखना है और पानी को उबालकर पीना है अपने घर के आसपास गंदगी नहीं फैलाना डायरिया बीमारी के लक्षण उल्टी दस्त होने पर तुरंत अस्पताल में दिखाना है।

शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने ग्राम अंजनी माल के खाल्हे टोला के मवेशियों को शासकीय भूमि में चारागाह, मरघट घाट, शासकीय भूमि का अतिक्रमण हटाने एवं खाल्हे टोला प्राथमिक शाला भवन भूमि का अतिक्रमण हटाने के संबंध में चर्चा की गई
वन विभाग क्षेत्र क्रमांक – 1275 बीट अंजनी वन क्षेत्र अंजनी जो की ग्राम पंचायत चंदवारा स्थित है जो की ग्राम पंचायत अंजनी खाल्हे टोला वालो ने पुरखों से इस जंगल में मवेशियों को चारागाह हेतु ले जाते हैं पर कुछ लोगों के द्वारा मवेशियां चराने वालो को जंगल से मारपीट कर गाली-गलौज कर जंगल से भगा दिया जाता है और अभद्र व्यवहार करते हुए शासकीय जंगल में मवेशी को चारागाह हेतु मना करते है जो कि ग्राम पंचायत अंजनी माल के निवासियों का कहना है पूर्वजों से इस जंगल का उपयोग करते हैं एवं मवेशियों को चारागाह करते हेतु प्रस्ताव पारित किया गया है।
जिसमें उपस्थित – पूर्व जनपद सदस्य – भावसिंह धुर्वे, शिवकुमार मरावी – सरपंच, गुलाब सिंह उईके – उपसरपंच, जोगी लाल धुर्वे – ग्राम सभा के अध्यक्ष, अंतराम मरावी – ग्राम रोजगार सहायक, मनोज कुमार धुर्वे – पंचायत पेसा मोबिलाईजर (पेसा एक्ट), पेसा एक्ट के सदस्य – लखनलाल धुर्वे, तेजलाल सैयाम – ग्राम पंचायत कोटवार, बबलू सिंह धुर्वे – वार्ड पंच, एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.