रेत का अवैध परिवहन करते डम्फर पलटा.. डंफर अवैध रेत के कारोबार में लिप्त किसी रसूखदार नेता का बताया गया है

228

खनिज विभाग नही कस पा रहा नकेल

दैनिक रेवांचल टाइम्स – नर्मदा नदी से अवैध रूप से रेत निकालने का सिलसिला अभी थमा नहीं है बीते दिनों रेत माफियाओं पर खनिज विभाग की, की गई कार्यवाही के वावजूद नर्मदा घाटों से बेखौफ रेत निकाली जा रही हैं रेत माफियाओं द्वारा रेत का अवैध खनन कर ट्रेक्टर और डम्फरो से रेत का अवैध परिवहन भी किया जा रहा हैं अवैध रेत के कारोबार में कुछ रसूखदार नेताओ की संलिप्तता भी बताई जा रही है जिन पर खनिज विभाग से गठजोड़ के चलते कार्यवाही नही हो पा रही हैं सोमवार और मंगलवार को गोरखपुर से बज़ाग मार्ग पर रेत का परिवहन करते दर्जनों वाहन देखे गए। सवाल यह है की ये वाहन कहा से रेत ला रहे है मंगलवार को ही बिलाईखार और पथरिया ग्राम के बीच रेत से लदा एक सफेद रंग का डंफर सड़क किनारे पलट गया। आनन फानन में डंफर को जेसीबी मशीन की मदद से खड़ा किया गया। खड़ा होने के बाद डंफर चालू न होने के कारण घंटो खड़ा रहा बाद में जिसे बाद में सुधार कर चालू किया गया ।वही अवैध रूप से लाई गई रेत का ढेर घटना स्थल पर पड़ा रहा। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार डंफर वाहन रुसा बुंदेला के किसी नेता का बताया गया है और यह भी बताया गया की इस वाहन से आए दिन क्षेत्र में रेत की सप्लाई की जाती हैं जिस पर खनिज विभाग अपना शिकंजा नही कस पा रहा हैं मिली जानकारी के अनुसार वाहन क्रमांक एमपी 65 एच 0157 रुसा की तरफ से रेत लेकर बजाग की ओर आ रहा था तभी बिलाईखार और पथरिया के बीच में अनियंत्रित होकर पलट गया।हालाकि घटना में किसी के चोटिल होने की जानकारी नहीं है बीते दिनों खनिज विभाग द्वारा रेत चोरों पर कार्यवाही होने के बाद अवैध रेत के परिवहन में कुछ हद तक लगाम लग सकी थी मामला ठंडा होते ही रेत चोर फिर अपने धंधे में लिप्त हो गए है रेत का अवैध कारोबार कर रहे रुसा क्षेत्र के एक नेता पर तो विभाग अभी तक लगाम नहीं लगा पाया है जो की कई सवाल खड़ा पैदा करता है हालाकि वाहन के पलटने पर किसी तरह की कोई कार्यवाही की जानकारी प्राप्त नहीं हुई हैं।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.