कान्हा नेशनल पार्क में आये दिन हो रही है बाघों की मौत प्रबंधन की लापरवाही से…
रेवांचल टाईम्स – मंडला जिले में विश्व प्रसिद्ध कान्हा टाईगर रिजर्व, मण्डला के कोर जोन के अंतर्गत कान्हा परिक्षेत्र के खमेरपानी बीट के कक्ष क्रमांक 148 में दिनांक 17.01.2024 को कर्मचारियों की गश्ती के दौरान मृत वन्यप्राणी मादा बाघ का शव प्राप्त हुआ है। क्षेत्र संचालक एवं उप संचालक कान्हा टाईगर रिजर्व द्वारा मौके पर पहुचकर घटना स्थल का मुआयना किया गया। शव 1 से 2 दिन पुराना प्रतीत हुआ। शव पर बाघ द्वारा मारने के निशान गला, सिर एवं पैरों पर पाये गयें। मृत मादा बाघ की अनुमानित आयु 2-3 वर्ष है। दिनांक 17.01.2024 को मृत मादा बाघ का शव परीक्षण राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण, नई दिल्ली प्रोटोकाल के अनुसार कान्हा टायगर रिजर्व मण्डला के वन्यप्राणी चिकित्सक डॉ0 संदीप अग्रवाल एवं एन.टी.सी.ए. के प्रतिनिधि प्रिया वारेकर, एस.के. सिंह, क्षेत्र संचालक, पुनीत गोयल, उप संचालक, कान्हा टाईगर रिजर्व तथा अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में शव का परीक्षण कर आवश्यक अवयव फोरेंसिक जांच हेतु सुरक्षित रखकर सम्पूर्ण अवशेष को जलाकर नष्ट किया गया। प्रथम दृष्टया बाघ की मृत्यु का कारण अन्य बाघ के साथ आपसी लडाई प्रतीत होता है।