पद का दुरुपयोग कर प्रताड़ित कर रहे सरपंच और सहायक सचिव, महिला ने सरपंच सचिव पर लगाया गम्भीर आरोप…

न्याय पाने महिला ने कलेक्टर के समक्ष जनसुनवाई में दिया आवेदन...

201

रेवाचंल टाइम्स – मंडला, जिले मै अनेको ग्राम पंचायते ऐसी है जहाँ पर सरपंच सचिव या फिर उपसरपंच, रोजगार सहायक की मनमानी चलती या कहे कि दबंगाई इनके द्वारा ग्रामीणों के साथ सही वार्ताव नही किया जाता है और जो मन मे आता है वह करते नज़र आते है क्योंकि इन्हें पता है कि ग्रामीण अंचलों में निवास रत गरीब भोलेभाले लोग कहाँ तक जाएंगे और कहा तक जाकर शिकायत करेगे जहाँ तक जाएगे वहां तक इनकी पहुँच परख भी है इसलिए ये मनमानी कर गरीब भोलेभाले के साथ अपनी मनमर्जी थोपते नज़र आते है तो कहीं पर सरपंच पत्नी है और राज पति का चलता है,
वही जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत मवई की ग्राम पंचायत अंजनी माल के सरपंच एवं सहायक सचिव पर प्रताड़ित करने का गंभीर आरोप लगाते हुए लीला एवं कल्पना चक्रवती के द्वारा लिखित आवेदन देते हुए बताया की उनकी पैतृक भूमि जो उनके ससुर के नाम राजस्व भू अभिलेख में दर्ज है, वही महिला ने बताया की उनकी भूमि ग्राम अंजनी पटवारी हल्का नम्बर 44 रा०नि०म० घुटास तहसील बिछिया में स्थित खसरा नंबर 217/13 जिसका रकवा 0,809 हे० था औऱ नया खसरा नंबर 596 रकवा 0,570 कर दिया गया पुराने अभिलेख से छेड़छाड़ कर स्वामित्व की भूमि का रकवा कम करवा दिया गया है। जिसका फायदा सरपंच औऱ सहायक सचिव के द्वारा उठाया जा रहा हैं और हमारी निजी भूमि में मकान दुकान के सामने जबरन कब्जा करने के उद्देश्य से प्रशासनिक अमले के साथ मिलकर टीन शेड निर्माण कराया जा रहा हैं, जो हमारी निजी संपत्ति है हमे प्रताड़ित करने एवं हमारी भूमि को छीनकर जबरन कब्जा करने के उद्देश्य से मकान दुकान के सामने टीन शेड बनाया जा रहा है।
राजस्व अधिकारियों की गलती का नतीजा भुगत रहे भू स्वामी जब पुराने राजस्व रिकार्ड में 0,809 हे० भूमि दर्ज है तो नए रिकार्ड में भूमि कम कैसे हो गई? जबकि भू स्वामी के द्वारा कोई भी भूमि किसी को नही दी गई फिर रकवा कैसे कम हो गया राजस्व अधिकारियों को नए एवम् पुराने रिकार्ड एवं मौके में भूमि की जांच की जाना चाहिए ताकि प्रताड़ित परिवार को न्याय मिल सके
इनका कहना हैं
महिला के द्वारा जो लगाए गए है आरोप निराधार एवं मिथ्या है, पूर्व में राजस्व अमला के द्वारा सीमांकन कर उक्त भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई है, ढोल सिंग चक्रवर्ती के द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा किया गया है इनके द्वारा हाट बाजार की भूमि पर अतिक्रमण किया गया है।
शिव मरावी
सरपंच अंजनी माल मवई

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.