कहीं काले कारनामें उजागर ना हो जाऐं तो चहेते पटवारी को दिलाया धूमा का प्रभार

88

प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना में पूर्व पटवारी राहुल राजपूत ने किया लापरवाही और आर आई ने किया मॉनिटरिंग

रेवांचल टाईम्स – सिवनी, केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वपूर्ण प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत आबादी भूखंडों पर निजी स्वामित्व अधिकार प्रदान करने चलाई जा रही योजना को मूर्तरूप देने के लिए गांव-गांव ड्रोन सर्वे कराकर सरकार आबादी भूमि के भूखंडों में काबिज परिवारों को उसका अधिकार अभिलेख तैयार करा रही है।
परंतु लखनादौन तहसील के ग्राम धूमा में होनहार लापरवाह पूर्व पटवारी राहुल राजपूत और सहयोगी अधिकारी की वजह से स्वामित्व योजना का कार्य पूरा नहीं हो पाया है। उपतहसील-धूमा का कार्य विधिवत नियमानुसार पहले ही हो जाना था। परंतु तत्कालीन पटवारी ने महत्वपूर्ण योजना के कार्य के प्रति लापरवाही उदासीनता मक्कारी के चलते सरकार की महत्वपूर्ण प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना आज भी पूर्ण नहीं हो पाया है।
तहसील स्तर के अधिकारी केवल किए गए कार्य की बार-बार जांच अन्य पटवारीयो से इसलिए करा रहे हैं ताकि पटवारी और राजस्व निरीक्षक की गलतियां उजागर ना हो। पटवारी के द्वारा सही या फिर गलत ग्राउंड टूथिंक की गई है तो उसमें राजस्व निरीक्षक की भी लापरवाही उजागर हो सकती है। शायद यही कारण है की घोर लापरवाही के बावजूद स्वामित्व योजना की जांच बार-बार कराई जा रही है ।ताकि की गई जांच में लीपापोती हो सके और पटवारी के साथ-साथ लापरवाह अन्य अधिकारी भी बच सके। परंतु पिछले तीन वर्षों से प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना का कार्य ग्राम पंचायत धूमा में चल रहा है। दस्तावेज संकलन के लिए पटवारीयो की ड्यूटी लगाई गई। तो वहीं स्वामित्व योजना में किए गए आरओआर एंट्री की जांच 16 पटवारीयो से कराई गई। इसके बावजूद प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना का कार्य पूर्ण रूप नहीं ले सका है।
वहीं धूमा और छपरा हल्के में रहते हुए पटवारी राहुल राजपूत के द्वारा किए गए कई अनर्गल कार्यों को और किए गए लापरवाह पूर्ण कार्य पर मॉनिटरिंग करने वाले राजस्व निरीक्षक की पोल ना खुल जाए इस वजह से धूमा और छपरा हल्के का प्रभार राजस्व निरीक्षक हीरालाल धुर्वे ने चहेते पटवारी और राहुल राजपूत पटवारी के मित्र प्रिंस साहू को नायब तहसीलदार वृत्त धूमा के सहयोग से अनुशंसा कर दिलवाया है। बात जो भी हो लेकिन एक कहावत यह भी है, कि बकरे की अम्मा कब तक खैर मनाएगी। आज नहीं तो कल लेकिन काले कारनामों का खुलासा हो कर रहेगा। बहरहाल इस पूरे मामले पर जिला प्रशासन कितना गंभीर है। यह तो हम नहीं कह सकते ।लेकिन प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना का कार्य किस गति से चल रहा है सब जान रहे हैं।और आने वाले दिनों में किस दिशा की ओर जायेगा यह तो आने वाला समय ही बताएगा।
निष्पक्ष कार्य कुशलता के लिए लखनादौन अनुविभागीय राजस्व अधिकारी को संज्ञान लेने की आवश्यकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.