शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह के हाथों एजुकेशन एक्सीलेंस अवार्ड 2024 से सम्मानित हुईं शिक्षिका पूजा डोंगरे

28

 

दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला -5 अगस्त को भोपाल के नंदन पैलेस में आयोजित एजुकेशन एक्सीलेंस अवार्ड 2024 में एक्सीलेंट टीचर फॉर स्कूल एजुकेशन का अवार्ड शिक्षिका पूजा डोंगरे के नाम हुआ,यह सम्मान उन्हें निरंतर परिणामोन्मुखी प्रयासों और गतिविधियों के माध्यम से शैक्षिक कार्यकलाप एवं शून्य निवेश वाली शैक्षिक सामग्रियों के माध्यम से छात्रों को बुनियादी शिक्षा प्रदान करने के संबंध में दिया गया है,वह एक शिक्षिका के अलावा एक समाजसेवी भी है जो समय समय पर ज़रूरतमंदों को ज़रूरत की चीज़े प्रदान करती है ,समाजसेवा के क्षेत्र में उनको बहुत बार सम्मानित भी किया जा चुका है और अब शिक्षा मंत्री के हाथों पुरस्कृत होने का उन्हें सौभाग्य प्राप्त हुआ ,उनकी इस प्रशंसनीय उपलब्धि पर उनके सहकर्मी और उनके परिवारजनों और twta परिवार के प्रांताध्यक्ष डीके सिंगोर ,ज़िलाध्यक्ष महिला विंग मीना साहू ,ज़िलाध्यक्ष दिलीप मरावी,सरिता सिंग मरावी एवं अर्चना गोमस्ता ,बिछिया ब्लाक अध्यक्ष सुरजीत पटेल ने हर्ष व्यक्त किया है

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.