“हेलमेट पहनेगा मंडला” अभियान के तहत यातायात जागरूकता
*चौकी मनेरी क्षेत्र अंतर्गत प्राईमों इंडस्ट्री में सराहनीय पहल*
रेवाँचल टाईम्स – मंडला पुलिस अधीक्षक, मंडला रजत सकलेचा के निर्देशन में जिले में “हेलमेट पहनेगा मंडला” अभियान के अंतर्गत यातायात जागरूकता गतिविधियाँ निरंतर संचालित की जा रही हैं। इसी क्रम में *चौकी मनेरी क्षेत्र अंतर्गत प्राईमों इंडस्ट्री* में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
चौकी मनेरी पुलिस द्वारा इंडस्ट्री प्रबंधन से समन्वय कर यह *सुनिश्चित कराया गया कि फैक्ट्री में कार्यरत सभी कर्मचारी हेलमेट पहनकर ही परिसर में प्रवेश करें।* पुलिस की पहल पर सहयोग करते हुए प्राईमों इंडस्ट्री के *प्रबंधक श्री सत्येंद्र शर्मा* द्वारा इस नियम को फैक्ट्री पॉलिसी में लागू किया गया। कार्यक्रम के दौरान सभी कर्मचारी हेलमेट पहने हुए उपस्थित पाए गए, जो सड़क सुरक्षा की दिशा में सराहनीय पहल है।
कार्यक्रम में कर्मचारियों को यातायात नियमों एवं हेलमेट के महत्व की जानकारी दी गई। इस दौरान लगभग 50 कर्मचारी उपस्थित रहे।
इसी क्रम में *थाना बिछिया* क्षेत्र में *ऑपरेशन क्लीन स्वीप, साइबर क्राइम एवं यातायात नियमों* के पालन को लेकर सार्वजनिक स्थानों पर जागरूकता अभियान चलाया गया।
*“हेलमेट पहनेगा मंडला”*