लापरवाही पर कड़ा प्रहार: छिंदवाड़ा में दो शिक्षक निलंबित, उपयंत्री और ठेकेदार को नोटिस

79

​आदिवासी आश्रमों के औचक निरीक्षण में खुली पोल; सहायक आयुक्त ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

*रेवांचल टाइम्स ​छिंदवाड़ा*जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त ने आज जिले के अंबाड़ा और बड़कूही स्थित आदिवासी बालक आश्रमों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाओं में भारी खामियां और शैक्षणिक स्तर में गिरावट पाए जाने पर सहायक आयुक्त ने सख्त रुख अपनाते हुए अंबाड़ा आश्रम के दो शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए हैं।
*​मरम्मत कार्यों में भ्रष्टाचार की जांच*
अंबाड़ा आश्रम में चल रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की बारीकी से जांच की गई। समाचार पत्रों में प्रकाशित शिकायतों को सही पाते हुए सहायक आयुक्त ने उपयंत्री और संबंधित ठेकेदार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि निर्माण कार्यों में किसी भी तरह की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
*​शिक्षा और सुविधाओं पर जोर*
बड़कूही आश्रम के निरीक्षण के दौरान सहायक आयुक्त ने छात्रों को मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता और परिसर की स्वच्छता पर नाराजगी जताई। उन्होंने शिक्षकों के निम्न शैक्षणिक प्रदर्शन पर उन्हें नोटिस जारी किया और शौचालयों के अधूरे मरम्मत कार्य को तत्काल पूरा करने के निर्देश दिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.