भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत ट्रक ड्राइवर की लापरवाही ने ली दो युवकों की जान

28

दैनिक रेवाचल टाइम्स – आज कल सड़क दुर्घटना आम बात हो चुकी है और बड़े वाहनों की लापरवाही से छोटे वाहन चालकों असमय काल के गाल में समा रहे है
वही जानकारी के अनुसार चौरई थाने के अंतर्गत नेशनल हाईवे की घटना खड़े ट्रक में जा घुसे मोटरसाइकिल सवार, घटना स्थल में हुई दर्दनाक मौत पलारी से जामसांवरी जा रहे थे युवक सिवनी जिले के पलारी चौकी निवासी दो युवकों की भीषण सड़क हादसे में मौत हो गई। आपको बता दें कि पलारी निवासी दो युवक जाम सांवरी मन्दिर के लिए गत रात्रि करीबन 8:00 बजे अपने ग्रह निवास से मोटरसाइकिल में रवाना हुए। जहां चौरई के पास नेशनल हाइवे में करीबन 12:30 बजे के दरमियान रात एक ट्रक ड्राइवर ने अचानक नेशनल हाइवे में अपने चलते ट्रक को रोक दिया, उसी दौरान पीछे से आ रही मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर ट्रक में जा घुसी। जिसमे मोके पर ही मोटरसाइकिल सवार दोनो युवकों की घटना स्थल में ही मौत हो गई। वहीं सूचना पर मौके पर चौरई पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए चौरई अस्पताल भेजा। जहां शव का पोस्टमार्टम होने के बाद पुलिस ने दोनों शवों को परिजनों को सौंप दिया। दोनों मृतक पलारी क्षेत्र के रहने वाले हैं, एक ग्राम मैरा निवासी हल्कू धुर्वे का एकलौता पुत्र श्रीराम धुर्वे था, जिसकी अभी पिछले महीने ही शादी हुई थी। तो वहीं दूसरा ग्राम खैरा निवासी फागुलाल यादव का पुत्र मोहित था। आपको बता दें कि इनके साथ अलग मोटरसाइकिल में गांव के अन्य युवक भी जामसांवरी जा रहे थे जो आगे पीछे अपनी-अपनी मोटरसाइकिल में चल रहे थे। जिन्होंने घटना के बारे में बताया कि वाहन क्रमांक एमपी 09 एच एच 4012 ट्रक जो चौरई से छिंदवाड़ा की ओर जा रहा था, जिसके चालक द्वारा अचानक से बीच सड़क मे ट्रक को रोका गया, ट्रक अनाज से भरा हुआ था, जो काले तिरपाल से ढंका हुआ होने के कारण एवं बारिश के चलते मोटरसाइकिल सवारों को सड़क पर ट्रक खड़ा नही दिखा, और अचानक से मोटरसाइकिल सवार खड़े ट्रक में जा घुसे, जिनकी घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.