आदिवासी छात्रा के सम्मान में विधार्थी परिषद ने किया पुतला दहन
रेवांचल टाईम्स – मंडला, नैनपुर मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले की शहपुरा तहसील अंतर्गत एक घटना जो ज्ञात हो कि दादा दादी के साथ घर में रह कर पढाई कर रही 12 वर्ष की नाबालिक आदिवासी छात्रा के साथ दुष्कर्म का घिनौना मामला सामने आया है। इस मामले में शिकायत के बाद पुलीस ने आरोपीत सोहिल खान को गिरफ्तार करने वाले सोहेल खान के विरुद्ध मामला दर्ज कर गिरफ्तार करते हुए जेल तो भेज दिया है लेकिन मामला सामने आने के बाद विरोध तेज हो गया पुलिस पर शिकायत के आधार पर सही कार्यवाही नही करने का आरोप लगाया गया है। इसी कडी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नैनपुर इकाई द्वारा अधिक छात्र छात्राओं की संख्या के साथ आंदोलन कर सोहिल खान का पुतला दहन भी किया गया पश्चात् नैनपुर तहसील दार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा जिसमें एक जिहादी मानसिकता के आरोपी द्वारा मध्यप्रदेश के डिंडोरी जिले की शहपुरा में 12 वर्ष की आदिवासी बच्ची से सोहेल खान ने दरिंदगी और बलात्कार किया। ऐसे दरिंदे को फांसी ही हो एवं शीघ्र तत्काल प्रभाव से कार्यवाही की जाए एवं फास्टट्रैक कोर्ट में जल्द फैसला सुनाया जाए एवं पीड़िता को न्याय मिल सके आंदोलन में मुख्य रूप से विभाग संयोजक प्रवीण छोटे ठाकुर, नगर मंत्री नितेश साहू, भाग संयोजक आर्यन झारिया,नगर सह मंत्री पूनम सूर्यवंशी करीना तेकाम, नगर महाविद्यालय प्रमुख रविंद्र यादव, नगर SFS प्रमुख दिना सूर्यवंशी, नगर SFD सह प्रमुख मयंक शिव, नगर RKM प्रमुख अनुराग ठाकुर, नगर SSC प्रमुख शिवम ठाकुर, रागनी राजपूत,राजकुमार मसराम, प्रांजल झारीया,मनीषा चौधरी एवं समस्त कार्यकर्ताओं उपस्थित रहे।