मंडला कान्हा टाइगर रिजर्व में अनुभूति शिवर का आयोजन

14

दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला कान्हा टाईगर रिजर्व के अंतर्गत परिक्षेत्र खटिया बफर में दिनांक 16.01.2025 एवं 17.01.2025 को दो दिवसीय अनुभूति शिविर 2024-25 का आयोजन श्री रविन्द्रमणि त्रिपाठी,क्षेत्रसंचालक कान्हा टाईगर रिजर्व मंडला के निर्देशानुसार खटिया गेट के पास इन्टरप्रिटेशन सेन्टर में आयोजित कराया गया, जिसमें परिक्षेत्र के अंतर्गत 6 शासकीय स्कूलों के 249 छात्र/छात्राओं (149 छात्रायें एवं 100 छात्र) एवं 20 शिक्षको ने भाग लिया। म.प्र.ईको पर्यटन विकास बोर्ड के द्वारा निर्धारित सांकेतिक रुपरेखा अनुसार गतिविधियॉ कराई गई।
विधार्थियों को अनुभूति कार्यक्रम की रुपरेखा एवं उद्देश्यों का परिचय सुश्री अमिता के.बी,उपसंचालक बफरजोन वनमंडल कान्हा टाईगर रिजर्व मंडला द्वारा कान्हा क्षेत्र में सफारी हेतु हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया,सफारी के दौरान विधार्थियों ने बाघ तेन्दुऐं एवं अन्य शाकाहारी वन्यप्राणी तथा विभिन्न पक्षियों के दर्शन किये जिस दौरान उनके संरक्षण एवं मानव जीवन में महत्व के बारे में अवगत कराया गया,म्यूजियिम कान्हा में विभिन्न वन्यप्राणियों के संरक्षित किये गये अवशेषों की जानकारी सहायक संचालक सिझौरा द्वारा दी जाकर उनके जीवन के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में सम्मिलित विधार्थियों का प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खटिया की स्वास्थ्य टीम द्वारा कार्यक्रम स्थल में स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
छात्रों को प्रकृति पथ भ्रमण के दौरान विभिन्न पक्षियों एवं शाकाहरी वन्यप्राणियों की प्रकृति में उपयोगिता एवं महत्व के बारे में प्रेरक श्री पी.एस. मसराम तथा श्री वीरेन्द्र कुमार ज्योतिषी,परिक्षेत्र अधिकारी खटिया एवं सहायक प्रेरक श्री प्रेमनारायण पदम एवं श्री दुर्गेश यादव द्वारा जानकारी दी गई।
मै भी बाघ‘‘ और ‘‘ हम है बदलाव‘‘ थीम का अर्थ विधार्थियों को बताया गया एवं संवहनीय जीवन से संबंधित जानकारी दी गई साथ ही पर्यावरण संरक्षण से संबंधित रोचक खेल का संचालन किया गया एवं सिंगल यूज प्लास्टिक के स्थान पर उपयोग करने हेतु अनसिले कपड़े से बैग निर्माण की तकनीकि विधार्थियों को प्रेरक द्वारा बतायी गई,कपड़े के बेग का उपयोग करने बाबद प्रेरित किया गया तदोपरांत विधार्थियों द्वारा किये गये प्रकृति पथ पर भ्रमण में प्राप्त अनुभव सुने गये एवं फीडबैक प्राप्त किये गये। सम्पूर्ण अनुभूति कार्यक्रम की जानकारी अनुभूति मोबाईल एप में दर्ज की गई।
कार्यक्रम के दौरान, ‘‘मै भी बाघ‘‘ थीम पर नृत्य एवं क्विज प्रतियोगिता में उत्कृष्ठ प्रदर्षन करने वाले प्रतिभागियो को श्रीमति रेखा उइके सभापति वन स्थाई समिति बिछिया, जनपद सदस्य बिछिया द्वारा पारितोषिक एवं अनुभूति कार्यक्रम में सम्मिलित सभी विधार्थियों को सहायक संचालक सिझौरा द्वारा प्रमाण पत्र वितरण किया गया। कार्यक्रम के अंत में शपथ ग्रहण कराकर कार्यक्रम का समापन किया गया।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.