अंजनी में बड़ी हर्षौल्लास के साथ “आनंद उत्सव कार्यक्रम” मनाया गया

40

दैनिक रेवांचल टाइम्स – मंडला आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र जनपद पंचायत मवई अंतर्गत ग्राम पंचायत अंजनी में शासन के निर्देशनुसार ग्रामीण क्षेत्र में दिनांक 14 जनवरी 2025 से 24 जनवरी 2025 तक “आनंद उत्सव कार्यक्रम” आयोजन किए जाने की निर्देश प्राप्त हुए है। इसके निर्देशन में आज दिनांक 17 जनवरी 2025 को ग्राम पंचायत अंजनी में बड़ी धूमधाम के साथ सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजार्चना कर कार्यक्रम की शुरूआत किया गया। आदिवासी परंपरा वेशभूषा के साथ नृत्य, कर्मा, ददरिया, रस्सा कस्सी, कबड़ी, खुर्सी दौड़, जलेबी दौंड, मटकी फोड़ एवं अनेक प्रकार के कार्यक्रम आनंद उत्सव में पर चढ़कर भाग लिए जिसमें ग्राम पंचायत चंदवार रैयत, ग्राम पंचायत पिपरी माल, ग्राम पंचायत अंजनी तीनों ग्राम पंचायत मिलकर ग्राम पंचायत अंजनी में बड़ी हर्षौल्लास के साथ में आनंद उत्सव का कार्यक्रम मनाया गया।
जिसमें प्रथम स्थान रस्सा कस्सी में अंजनी पुरुष ओर महिला दोनों टीम प्रथम स्थान प्राप्त किया। कबड़ी टीम में भी अंजनी प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कर्मा सैला नृत्य में पिपरी माल पुरुष टीम प्रथम स्थान किया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बिहारी लाल धुर्वे पूर्व जनपद अध्यक्ष मवई, मनसुख पट्टा जनपद सदस्य, शिवकुमार मरावी अंजनी सरपंच, गुलाब उईके उपसरपंच अंजनी, कोमल सिंह सैयाम चंदवारा सरपंच, थॉमस सिंह धुर्वे उपसरपंच चंदवारा, लीला बाई सैयाम सरपंच पिपरी माल, धर्म सिंह सैयाम पूर्व सरपंच पिपरी माल, हीरा सिंह राठौर सचिव अंजनी, अंतराम मरावी ग्राम रोजगार सहायक अंजनी, मनोज कुमार धुर्वे पेसा मोबिलाईजर अंजनी, आनंद सिंह धुर्वे पेसा मोबिलाईजर पिपरी माल, बबलू सिंह धुर्वे पंच अंजनी, समारू धुर्वे पंच अंजनी, गणेश कुलेश पंच अंजनी, जगत उईके, राजा धुर्वे, जगदीश यादव मेट, अमर लाल धुर्वे, अमरु बंजारा, पवन कुलेश, उमेश सैयाम, रवन मार्को, आशीष मरावी, चन्द्रहास प्रजापति एवं समस्त तीनों ग्राम पंचायत से आए हुए पंचगढ़ एवं ग्रामवासी युवा साथी शामिल हुए।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.