गांव में पानी की किल्लत से त्रस्त ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, पीएचई विभाग पर अनदेखी का आरोप

6

 

दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला जिले के बिछिया विकासखंड की ग्राम पंचायत काताजर के ग्राम करवाही गांव में जल संकट ने ग्रामीणों की परेशानी बढ़ा दी है। पानी की गंभीर समस्या को लेकर गांववासियों ने जिला कलेक्टर को आवेदन देकर पीएचई विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

ग्रामीणों ने अपने आवेदन में बताया कि गांव में जलापूर्ति की व्यवस्था बदहाल हो चुकी है। महिलाओं और बच्चों को रोजाना पानी के लिए कई किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। हैंडपंप और अन्य जल स्रोतों की स्थिति खराब है, जिसके चलते पानी की कमी विकराल रूप ले चुकी है। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है, जिससे लोगों में नाराजगी है।

ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो स्थिति और भी गंभीर हो सकती है। महिलाओं और बुजुर्गों को इस संकट का सबसे अधिक खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। गांववासियों ने मांग की है कि पीएचई विभाग तत्काल कदम उठाकर पानी की समस्या को सुलझाए, अन्यथा वे बड़े स्तर पर आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

ग्रामीणों द्वारा दिए गए आवेदन में यह भी स्पष्ट किया गया कि पानी के अभाव में उनकी रोजमर्रा की जिंदगी प्रभावित हो रही है। खेती और पशुपालन भी इस समस्या से बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे प्रशासन के खिलाफ सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे।

ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से मांग की है कि इस समस्या का तत्काल समाधान निकाला जाए और गांव में नियमित जलापूर्ति सुनिश्चित की जाए। अब यह देखना होगा कि प्रशासन ग्रामीणों की इस समस्या को कितनी गंभीरता से लेता है और कब तक उनकी परेशानी का हल निकाला जाएगा।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.