शौर्य कृषि केंद्र में ऊंचे दामों पर बेची जा रही है खाद यूरिया, अधिकारी मौन खुलेआम बेची जा रहा है ब्लैक में…
रेवांचल टाईम्स – मंडला, जिले की नारायणगंज तहसील अंतर्गत निजी दुकानदारों द्वारा यूरिया, खाद, बीज ऊंचे दामों पर बेचे जा रहे हैं और किसानों के जेब से खुलेआम पैसा निकाल कर लुटा जा रहा है मामला है, नारायणगंज के टिकरिया ग्राम का जहां शोर्य कृषि केंद्र दुकान द्वारा मनमाने दामों पर यूरिया गरीब किसानों को बेच कर मोटा मुनाफा वसूला जा रहा है परंतु क्षेत्रीय अधिकारी मौन धारण करे आफिसों में कुर्सी गर्म कर रहे हैं।
अधिकारियों की मिली भगत से कालाबाजारी जोरों पर
वही जानकारी के अनुसार कृषि विभाग के पदाधिकारी व खाद विक्रेता मिली भगत के कारण आवंटन के बाद खाद की कालाबाजारी जोरो से किया जा रहा है और दुकानदार एक बोरा यूरिया 300 से 350 रूपये में किसानों को टिका रहे हैं और अधिकारियों को सब जानकारी होते हुए भी अधिकारी जांच पर नहीं जाते बल्कि जो शिकायत करते है, शिकायत को लिखित में मांग कर या फोन ना उठाकर मामला दबाने का कार्य करते हैं।
शासन के आदेशों को आंख दिखा रहे अधिकारी
वही लाचार व मजबूर किसान ऊंचे दाम पर खाद खरीदने मजबूर है किसान और महंगे दामों में खरीद कर अपनी फसल में डाल रहे हैं किसानों का कहना है कि 266 की यूरिया खाद इतनी महंगी मिल रही जिला प्रशासन व क्षेत्रीय अधिकारी दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहा जबकि मध्यप्रदेश शासन द्वारा निर्देश हैं की सरकारी रेट 266 रुपये में एक बोरा यूरिया की बिक्री होगी तथा जो दुकानदार इससे अधिक रेट पर खाद यूरिया का विक्रय करता है उस पर अधिकारी तत्काल कार्रवाई करे इसके बावजूद अधिक दाम पर यूरिया बेचने की शिकायत टिकरिया ग्राम से लगातार मिल रहा हैं।