उत्कृष्ट विद्यालय में उत्साह पूर्वक मनाया गया बसंत पंचमी का पर्व…
दैनिक रेवांचल टाइम्स – जिला प्रशासन के मार्गदर्शन तथा आयोजनकर्ता जनपद पंचायत बजाग के सौजन्य से परडिया डोंगरी स्थित शासकीय उत्कृष्ट एवं माडल हायर सेकेंडरी विद्यालय मे बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर विद्या दान महादान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस पावन पर्व पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डिण्डौरी विमलेश सिंह व विद्यालय के शिक्षकगणों की उपस्थिति में छात्र छात्राओं ने विद्या की देवी मां सरस्वती का पूजन अर्चन कर बसंती पंचमी का त्योहार उत्साह पूर्वक मनाया।कार्यक्रम मौके पर जिला पंचायत सीईओ ने स्कूली छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा की विद्या अध्ययन करने से पूर्व मां सरस्वती जी की नित्य आराधना करना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थी जीवन में विद्या का महत्व सर्वोपरि बताया।तथा कहा की विद्या का दान महा दान है विद्यार्थियों के लिए जितना जरूरी शिक्षा ग्रहण करने का कार्य है उतना ही दायित्व विद्या प्रदान करने वाले गुरुओं का आदर और सम्मान करना होता है कार्यक्रम में सभी जरूरतमंद छात्रों को उपहार स्वरूप कापी और पेन भेंट किए गए। इस आयोजन में जनपद सीईओ एम एल धुर्वे,एसडीओ बिरसिह तिलगाम,प्राचार्य बी एस पंद्राम,बीआरसी बृजभान सिंह गौतम, आनंद मौर्य, एवं विद्यालय के शिक्षकगण व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।