सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत रैली का आयोजन किया गया

4

 

 

मंडला 21 जनवरी 2025

जिला प्रशासन पुलिस विभाग और नेहरू युवा केंद्र मंडला के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत सड़क सुरक्षा जन जागरूकता रैली निकाली गई। यह रैली नगर के प्रमुख मार्गों बैगा बेगी चौक, रेडक्रॉस, चिलमन चौक, कृषि उपज मंडी, बस स्टैंड, लालीपुर चौराहा, स्टेट बैंक मंडला से यातायात थाना मंडला तक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर श्री ललित धुर्वे यातायात थाना प्रभारी, श्री सीआर जंघेला कार्यक्रम पर्यवेक्षक नेहरू युवा केंद्र मंडला शासकीय जगन्नाथ उत्कृष्ट विद्यालय मंडला की प्राचार्य श्रीमती कल्पना नामदेव, राजेश क्षत्री पूर्व एनएसएस प्रभारी, प्रवीण अग्रवाल वर्तमान एनएसएस प्रभारी, मातेश्वरी परस्ते शिक्षका जेआर बघेल, अनुराग राय नेहरू युवा केंद्र से, लिबाजी उइके प्रधान आरक्षक, अंजना इवरनती एवं सोनम चीचाम आरक्षक आयोजित सड़क सुरक्षा रैली में शामिल रहे।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.