रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेंटिसशिप महासंगम मेला नगरपालिका टाउनहॉल मण्डला में आयोजित हुआ

8

 

मंडला 21 जनवरी 2025

जिला प्रशासन के निर्देशानुसार जिला रोजगार कार्यालय मंडला आईटीआई मंडला एवं जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र मंडला द्वारा संयुक्त रूप से रोजगार युवा संगम का आयोजन नगर पालिका टाउनहॉल मंडला में किया गया। जिसमें स्थानीय एवं निजी क्षेत्र की छह प्रतिष्ठित कंपनियां उपस्थित हुए जिसमें अलग अलग कंपनियों में 56 अभ्यर्थियों का प्रारंभिक चयन हुआ। रोजगार युवा संगम मेले में नगरपालिका अध्यक्ष श्री विनोद कछवाहा एवं पार्षद श्री जितेंद्र बर्वे द्वारा मां सरस्वती जी का पूजन एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में महाप्रबंधक श्री एनके वास्कले, श्री बलराम यादव प्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, सहायक प्रबंधक श्री प्रदीप जायसवाल, विकास मिश्रा, श्री डीके साहू रोजगार कार्यालय, आईटीआई मंडला से श्री आनंद मरावी ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर कुमारी वैशाली कामडे उद्यमिता अधिकारी एवं शितलेश खरे, शुभम दहिया प्रफुल्ल चौहान आदि उपस्थित रहे।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.