अतिथि शिक्षकों ने ज्ञापन सौंपकर जुलाई से मानदेय भुगतान की की है मांग

5

दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला अतिथि शिक्षकों ने जुलाई से मानदेय भुगतान कराने के लिए कलेक्टर और सहायक आयुक्त को सोमवार को ज्ञापन सौंपा है।
विज्ञप्ति जारी करके जिला अध्यक्ष पी.डी.खैरवार ने बताया है,कि सोमवार को दोपहर एक बजे कलेक्टर और सहायक आयुक्त कार्यालय पहुंचकर अतिथि शिक्षक संगठन ने ज्ञापन सौंपा है। जिसमें मांग की गई है,कि अतिथि शिक्षक स्कूलों में जिस दिन से काम पर बुलाए गए हैं तभी से मानदेय भुगतान किया जाए।यह भी बताया है,कि हाल ही में अतिथि शिक्षकों के खातों में मानदेय जमा होने पर जानकारी हो रही है,कि अधिकांश अतिथि शिक्षकों को तो अगस्त और सितंबर सिर्फ दो महीने के ही मानदेय जमा हो रहे हैं, कहीं पर तो राशी काट-काटकर डेढ़ महीने का ही दिया जा रहा है।जबकि बहुतायत स्कूलों में जुलाई के महीने से ही अतिथि शिक्षकों को काम पर बुलाकर काम कराया जाता रहा है।इसके कारण अतिथि शिक्षकों को सीधे सीधे एक से डेढ़ महीने के मानदेय का घाटा हो रहा है।
शिक्षकों की कमी के चलते जुलाई से ही काम पर जाकर संस्था के उपस्थिति पंजी में हस्ताक्षर भी किए हैं। कुछ संस्था प्रधानों के द्वारा काम पर बुला तो लिया गया है,पर उपस्थिति पंजी में हस्ताक्षर नहीं कराए गये हैं।
अगस्त की राशी भी काटकर किया गया भुगतान
मोहगांव विकासखंड के अंतर्गत कुछ अतिथि शिक्षकों ने सहायक आयुक्त कार्यालय में आवेदन देकर बताया है,कि जून -जुलाई से ही काम पर बुलाए जाने के बाद भी और स्कूलों में तमाम प्रकार के काम करने के बावजूद भी उनके खातों में 12 अगस्त के बाद से मानदेय का भुगतान किया गया है।एक महीने के मानदेय का घाटा है रहा है।जिससे उनको भारी निराशा लग रही है।
दीपावली सामने और अक्टूबर का भी मानदेय अब तक नहीं
दीपावली दो दिन बाद आ रही है ,महीना भी समाप्त हो रहा है,और अतिथि शिक्षकों को अक्टूबर का मानदेय भी भुगतान नहीं किया जा सका है।जबकि इस बड़े पर्व में बड़े खर्चे से जूझना पड़ता है।
हर महीने दिया जाए मांनदेय
ज्ञापन में यह भी मांग की गई है,कि उनको चार पांच महीने बीत जाने के बाद मानदेय दिया जाता है। भविष्य में हर महीने भुगतान करने की मांग की गई है।
अतिथि शिक्षकों का शोषण करने से बाज नहीं आ रहा शासन के साथ प्रशासन भी
देखा जाए तो प्रशासनिक अमला भी अतिथि शिक्षकों का शोषण नियुक्ति, मानदेय में विलंब,चाहे जैसा मानदेय जैसा शोषण करने से बाज नहीं आ रहा है।वैसे भी सरकार बार-बार बाहर करके अतिथि शिक्षकों का शोषण सत्रह वर्षों से करते आ रही है।ज्ञापन के दौरान जिला अध्यक्ष पी डी खैरवार,हेमंत साहू,अशोक नेताम, राममिलन परते, अरुण बैरागी,महेश बैरागी,कवि बैरागी, युवराज साहू,कुंती शिवरे मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.