उत्कृष्ट विद्यालय नैनपुर में परिसर से बाहर घूमते विद्यार्थी दुर्घटना की आशंका व्याप्त
दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला।नैनपुर नगर में जहां शिक्षा को लेकर प्रशासन के द्वारा तमाम व्यवस्थाएं की जा रही है। अभिभावक अपने बच्चों को शिक्षा के लिए चिंतित होते देखते हैं अच्छे से अच्छा शिक्षा के लिए पढ़ाई की व्यवस्था की जाती है वही नगर के वार्ड क्रमांक 15 में स्थित शासकीय उत्कृष्ट उमावि में शहर व आसपास क्षेत्र से विद्यार्थी अध्ययन के लिए आते हैं, लेकिन विद्यार्थियों की सुरक्षा को दरकिनार किया जा रहा है। स्कूल समय में भी विद्यार्थी सड़क में घूमते नजर आ रहे हैं। जिससे अभिभावकों में आक्रोश है। यहां लंच के समय विद्यार्थी स्कूल परिसर से बाहर निकल आते हैं। मुख्य गेट में रोक टोक करने वाला कोई नहीं है। इसके पूर्व में भी कुछ विद्यार्थी दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं। पूरे दिन मार्ग से दो पहिया चार पहिया वाहन कार, ट्रक मोटरसाइकिल की आवाजाही लगी रहती है। पास में ब्रिज भी बना हुआ है। विद्यालय में बाउंड्री वॉल बनी हुई है फिर भी छात्र-छात्राएं बाहर घूमते नजर आते हैं। इन्हें रोकने वाला कोई नहीं है।अनुशासन की कमी व शिक्षकों का अनियंत्रण जिसका खामियाजा विद्यार्थी व अभिभावकों को भुगतना पड रहा है।