सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों का निराकरण सर्वोच्च प्राथमिकता से करें – कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा
कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने सीएम हेल्पलाईन में ए ग्रेड आने वाले अधिकारियों के कार्यों की प्रशंसा की
कलेक्टर ने समय सीमा की बैठक में की विभागीय कार्यों की समीक्षा
मंडला 28 अक्टूबर 2024
कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने कहा कि सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों का निराकरण सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ करें। सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों का निराकरण लेवल 1 एवं लेवल 2 पर ही करना सुनिश्चित करें। सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों का निराकरण समय पर नहीं करने वाले विभाग प्रमुखों के विरूद्ध अर्थदण्ड अधिरोपित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विभाग प्रमुख सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों से शिकायतकर्ताओं को लाभान्वित कर संतुष्टिपूर्वक निराकरण दर्ज कराना सुनिश्चित करें। जिससे प्रदेश स्तर पर सीएम हेल्पलाईन के प्रकरण में जिले की रैकिंग में सुधार हो सके। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा सोमवार को जिला योजना भवन में आयोजित समय सीमा की बैठक में विभागीय कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्री ऋषभ जैन, संयुक्त कलेक्टर श्री जेपी यादव, एसडीएम नैनपुर श्री हुनेन्द्र घोरमारे, एसडीएम बिछिया श्रीमती सोनाली देव, एसडीएम घुघरी श्री सीएल वर्मा, एसडीएम निवास शाहिद खान, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती क्षमा सराफ सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों के निराकरण में ए ग्रेड प्राप्त करने वाले अधीक्षण अभियंता, ऊर्जा विभाग अयुब खान, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री मनोज पुराविया, जिला योजना अधिकारी श्री ऋषभ जैन, जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती रमा दुबे, अग्रणी शाखा प्रबंधक श्री संजय कुमार, प्रभारी खनिज अधिकारी श्री राहुल शांडिल्य, मुख्य नगरपालिका अधिकारी बिछिया श्री लक्ष्मण सिंह सारस, मुख्य नगरपालिका अधिकारी निवास श्री शिवासिंह लोधी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी नैनपुर श्री लक्ष्मण सिंह सारस, मुख्य कार्यपालन अधिकारी बिछिया श्री आरके मंडावी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी मंडला एवं नैनपुर श्री विनोद कुमार मरावी और मुख्य कार्यपालन अधिकारी बीजाडांडी श्री उमेश कुमार सिंगरौरे को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने कहा कि कोई भी अधिकारी अवकाश स्वीकृत कराए बिना मुख्यालय से बाहर नहीं जा सकेंगे। उन्होंने विभाग प्रमुखों के अवकाश स्वीकृति हेतु जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और अपर कलेक्टर को भी निर्देशित किया है। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने विभागों को भूमि आवंटन के संबंध में समीक्षा की। उन्होंने निर्देशित किया कि विभागों के मांग अनुरूप उन्हें भूमि आवंटन समय सीमा में कराना सुनिश्चित करें। इस संबंध में विभाग प्रमुख द्वारा स्थल निरीक्षण भी कर लिया जाए। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने इसके बाद विभागों में लम्बित अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि विभाग प्रमुख अधिकारी लम्बित अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों का निराकरण कराना सुनिश्चित करें। इस संबंध में शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन किया जाए। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने न्यायालयीन प्रकरणों की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि न्यायालयीन प्रकरणों में जवाब दावा निर्धारित समय सीमा में प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। जिससे न्यायालयीन प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में पूर्ण हो सके।
कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने कहा कि मंडला जिले के गौरव दिवस का आयोजन 15 एवं 16 नवंबर 2024 को किया जाएगा। उन्होंने गौरव दिवस का आयोजन के लिए विभागीय अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपने के निर्देश दिए हैं। गौरव दिवस के अवसर पर विभागों के द्वारा झाकियाँ, सैला नृत्य, लाईट एण्ड साउंड शो, रानी दुर्गावती की वीर गाथाओं पर आधारित कार्यक्रम, बिरसामुंडा जयंती पर कार्यक्रम, कवि सम्मेलन सहित विभागों के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने बैठक में पीएम किसान ईकेवाईसी की समीक्षा की। जिले के समस्त किसानों को शासन की योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए ईकेवाईसी अनिवार्य रूप से कराने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना अंतर्गत समग्र ईकेवाईसी और आयुष्मान कार्ड की भी समीक्षा की। जिले के सभी व्यक्तियों के लिए आयुष्मान कार्ड अनिवार्य रूप से बनाने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने इसी प्रकार से हर घर दीवाली एवं दीपदान के आयोजन और प्रधानमंत्री जनजाति उन्नत ग्राम अभियान की कार्ययोजना के संबंध में समीक्षा की।