निर्वाचन आयोग के जिंगल का मुख्य नगरपालिका अधिकारी करेंगे प्रचार-प्रसार

5

मंडला 28 अक्टूबर 2024

अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा दिये गये निर्देशानुसार वार्षिक संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 में दावे आपत्तियों की अवधि (29 अक्टूबर से 28 नवम्बर 2024) के दौरान प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए हैं। निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत तैयार कराई गई दो प्रकार की जिंगल (60-60 सैकेण्ड) के द्वारा अपशिष्ट संग्रहण वाहनों, रेल्वे स्टेशन/बस स्टैण्ड, ट्रेफिक सिग्नल के अनाउन्समेंट सिस्टम पर तथा जिले में समय-समय पर आयोजित मेलों/हाट दिवसों में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अथवा विभाग के पास उपलब्ध अन्य संसाधनों के द्वारा अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कराना होगा। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी मंडला को उक्त निर्देशों का कड़ाई से पालन करने को कहा है।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.