लोक सेवा केन्द्र का सर्वर डाउन, घंटों में भर रहे फार्म
दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला नारायणगंज लोकसेवा केंद्र का सर्वर लगातार 3-4 दिनों से डाउन रहने से लोग अपने कामों के लिए परेशान हो रहे हैं। लगातार सर्वर डाउन रहने के कारण लोगों को बार-बार केंद्र के चक्कर लगाना पड़ रहा है। घंटों बैठने के बाद भी फॉर्म जमा नहीं हो पा रहे हैं। कई बार पूरे दस्तावेज स्कैन होने के बाद जब उन्हें अपलोड किया जाता है तो सर्वर अटक जाता है। ऐसे में दोबारा से पूरी प्रोसेस करनी पड़ती है। इस कारण हर दिन आधे काम अटक रहे हैं। ज्यादातर केन्द्र में जाति प्रमाण पत्र का काम सर्वर के कारण मुश्किल से हो पा रहा है