मध्‍यप्रदेश मानव अधिकार आयोग, भोपाल ने बीस मामलों को लिया संज्ञान में जिसमे चार मामले मंडला के माँगा जबाब…

17

 

रेवांचल टाईम्स – भोपाल, बुधवार 07 अगस्‍त, 2024’’ 20 मामलों को लिया संज्ञान’’ में जिनमे मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी एवं सदस्‍य श्री राजीव कुमार टण्‍डन ने विगत दिवसों के विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित प्रथम दृष्‍टया मानव अधिकार उल्लंघन के ’20′ मामलों में’ संज्ञान लेकर संबंधितों से जवाब मांगा है।जिसमे 4 मामले मण्डला जिले के हैं। आयोग ने संबंधितों से जवाब मांगा है।

वही मण्डला जिले के 4 मामले जो समाचार पत्रों मे प्रकाशित हुए थे जिसमें प्रथम दृष्टया मानव अधिकार का उल्लंघन है ऐसे मामले को संज्ञान मे लेकर संबंधितों से जवाब मांगा है। इस बात की जानकारी कार्यालय प्रभारी म. प्र. मानव अधिकार आयोग-मित्र, शिकायत प्रकोष्ठ शाखा मण्डला के वरूण विकास नीखर ने दी है।

हिसंक जानवर के हमले से महिला की हुई मौत

मंडला जिले के कान्‍हा टाइगर रिजर्व के मुक्‍की परिक्षेत्र कोर एरिया में एक हिंसक जानवर के हमले से एक महिला की मृत्‍यु होने की घटना सामने आई है। मामले में संज्ञान लेकर मध्‍यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने डीएफओ, मंडला से मामले की जांच कराकर मृतका के उत्‍तराधिकारियों को शासन की योजना/नियमानुसार देय आर्थिक मुआवजा राशि के संबंध में की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन एक माह में मांगा है।

 

गांव में मिले डायरिया के केस

मंडला जिले के घटियाटोला गांव में डायरिया फैलने का मामला सामने आया है। गांव में 30 से ज्‍यादा लोग डायरिया की चपेट में आ चूके है। पंचायत क्षेत्र के ग्रामीणों के लिये पेयजल की पर्याप्‍त व्‍यवस्‍था नही होने के कारण ग्रामीणों को नाले एवं झारिया का दूषित पानी का उपयोग करना पड़ रहा है। इस कारण उन्‍हें उल्‍टी एवं दस्‍त से पीड़ि‍त हो रहे है। मामले में संज्ञान लेकर मध्‍यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने प्रमुख सचिव लोक स्‍वास्‍थ्‍य अभियंत्रिकी विभाग, म.प्र. मंत्रालय, भोपाल से मामले की जांच कराकर मंडला के आदिवासी जिलों में स्‍वच्‍छ पेयजल व्‍यवस्‍था के सम्‍बन्‍ध में की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन एक माह में मांगा है।

 

रेलिंगविहीन पुल पर हर वर्ष हादसे, फिर भी लापरवाही

मंडला जिले के मनेरी के समीप झामल नदी पर बने पुल का सुधार कार्य नहीं किये जाने का मामला सामने आया है। पुल पर ना तो रेलिंग लगाई है और ना ही उसके नविनिकरण किया गया है। इस कारण हर वर्ष कई दो एवं चार पहिया वाहन चालक एवं अन्‍य आवाजाही करने वाले लोगों के साथ दुर्घटनाएं हो रही है। मामले में संज्ञान लेकर मध्‍यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्‍टर, मंडला से मामले की जांच कराकर जनसुरक्षा एवं सुरक्षित आवागमन के लिये की गई कार्यवाही के सम्‍बन्‍ध में एक माह में प्रतिवेदन मांगा है।

 

नदी में नाव पलटने से ग्रामीण की मौत

मंडला जिले के बरगी जलाशय क्षेत्र के ग्राम भानपुर स्थित नदी में खेत कार्य के लिये नाव से नदी पार करने के दौरान नाव पलटने से एक ग्रामीण की मृत्‍यु होने की घटना सामने आई है। मामले में संज्ञान लेकर मध्‍यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्‍टर, मंडला से मामले की जांच कराकर मृतक के उत्‍तराधिकारियों को शासन की योजना/नियमानुसार देय आर्थिक मुआवजा राशि के संबंध में प्रतिवेदन एक माह में मांगा है।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.