रैम्प पर बिखरी पारंपरिक साड़ियों की छटा

पारंपरिक साड़ियों तथा शिल्पकौशल को बढ़ावा देने साड़ी वॉक थॉन का आयोजन

6

 

 

मण्डला 7 मार्च 2024

पारंपरिक साड़ियों तथा शिल्पकौशल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर साड़ी वॉक थॉन का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। साड़ी वॉक थॉन के तहत आयोजित रैली को कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जो नगर के प्रमुख मार्गों में भ्रमण के उपरांत कलेक्ट्रेट परिसर में संपन्न हुई जहां पर विभिन्न मंचीय कार्यक्रम आयोजित किए गए।

इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि साड़ी हमारा पारंपरिक परिधान है और इस परंपरा को जीवंत रखना हमारा दायित्व है। मंडला में बनने वाली साड़ियाँ बहुत पसंद की जा रही हैं। कार्यक्रम में मंच पर पारंपरिक साड़ियों से संबंधित प्रश्न पूछे गए जिनका प्रतिभागियों ने उत्तर देकर पुरूस्कार प्राप्त किया। साड़ी के पहनावे पर आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अंजना कोष्टा, द्वितीय ज्योति यादव एवं तृतीय रूद्राक्षी दीक्षित ने प्राप्त किया। विशेष पहनावे के लिए सीमा भारतीया, सुशीला ज्योतिषी एवं सरिता अग्निहोत्री को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम स्थल पर रपटाघाट में बनाए गए चित्रों पर आधारित फोटो प्रतियोगिता में सम्मिलित फोटो की प्रदर्शनी भी लगाई गई। इस अवसर पर उपसंचालक कृषि मधु अली, महाप्रबंधक प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क ऊषा चौधरी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास लालशाह जगेत, सहायक संचालक महिला बाल विकास रोहित बड़कुल एवं परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास अनूप नामदेव सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अखिलेश उपाध्याय एवं प्रीति दुबे ने किया।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.