संकल्प 100 दिवसीय विशेष जागरूकता शिविर सम्पन्न हुआ

13

 

 

मंडला 7 अगस्त 2024

प्रशासक वन स्टॉप सेंटर मण्डला ने बताया कि संकल्प 100 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान अंतर्गत 9 अगस्त 2024 तक लिंग संवेदनशीलता सप्ताह (आठवे सप्ताह) अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को वी.डी.एस. कोचिंग संस्थान मण्डला में आयोजित किया गया। कार्यशाला में बताया गया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान का उद्देश्य समझाते हुये एस.आर.बी. की समीक्षा की गई सभी को लिंग परीक्षण न करने एवं बच्चियों को शिक्षित करके उनको स्वरोजगार जोडने हेतु शासकीय योजनाओं एवं पीसीपीएनडीटी एक्ट कानून के बारे में बताया गया। साथ ही कार्य स्थल पर महिला एवं पुरुषों में असमानता एवं लिंग आधारित प्रताड़ना पर उनके साथ बात की गई एवं समझाइश दी गई की इस पर अधिक से अधिक प्रचार प्रसार उनके द्वारा भी किया जाए ताकि लिंग समानता को स्थापित किया जा सके एवं लिंग आधारित भेदभाव एवं प्रताड़ना को खत्म किया जा सके एवं वन स्टाप सेन्टर सखी में पीड़िताओं को दी जाने वाली सहायता एवं हब में दी जाने वाली सहायताओं के बारे में जानकारी दी गई। कार्यशाला में संस्था प्रमुख प्राचार्य, शिक्षक, छात्र/छात्रायें एवं वन स्टॉप सेंटर के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.