शिक्षा से ही खुलते हैं जीवन में सफलता के द्वार – डॉ. सिडाना…कलेक्टर ने किया नीट परीक्षा में क्वालीफाई करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान

चयनित विद्यार्थियों में प्रोजेक्ट ज्ञानार्जन के 11 विद्यार्थी सम्मिलित

261

मंडला 6 जून 2024

नीट की परीक्षा में क्वालीफाई करने वाले 13 विद्यार्थियों को कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने सम्मानित करते हुए उन्हें आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया। इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि दृढ़संकल्प के साथ की गई मेहनत निश्चित रूप से सफलता प्रदान करती है। अच्छे परिणाम भविष्य में और बेहतर करने के लिए प्रेरित करते हैं। शिक्षा ही वह माध्यम है जो जीवन में सफलता के द्वार खोलती है। शिक्षा का अन्य कोई विकल्प नहीं है। शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, सहायक कलेक्टर आकिप खान, प्राचार्य कल्पना नामदेव, मुकेश पांडे, रंजीत गुप्ता सहित संबंधित अधिकारी, शिक्षक तथा तथा विद्यार्थियों के अभिभावक उपस्थित रहे। चयनित विद्यार्थियों में से 11 विद्यार्थियों ने प्रोजेक्ट ज्ञानार्जन 2.0 के तहत संचालित कक्षाओं में नियमित रूप से उपस्थिति देते हुए परीक्षा की तैयारी की थी।

कलेक्टर ने कहा कि नीट की परीक्षा के अनुभवों से सीखते हुए भविष्य में और बेहतर करने का प्रयास करें। काउंसलिंग में अनिवार्य रूप से शामिल हों। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए शासन द्वारा अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं इन योजनाओं को समझें तथा पात्रता अनुसार लाभ उठाते हुए अपने भविष्य को बेहतर बनाएं। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट ने कहा कि जिंदगी बदलने के लिए पढ़ाई नितांत आवश्यक है। आपकी सफलता से आपके पूरे परिवार का जीवन स्तर बेहतर होता है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों से सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने का आव्हान किया। इस अवसर पर शिक्षकों तथा विद्यार्थियों ने प्रोजेक्ट ज्ञानार्जन 2.0 के संबंध में अपना फीडबैक दिया।

 

इन्हांेने किया नीट क्वालीफाई

 

            जिले के 13 विद्यार्थियांे ने नीट परीक्षा क्वालीफाई की है जिनमें तान्या चौधरी, प्रांजल नंदा, तनिष्का साहू, खिलावन लाल धुर्वे, नरगोंडा मरावी, निशा मरावी, अंकित यादव, मुस्कान पनरिया, सोमती पूसाम, रूपाली मसराम, त्रिजश्वरी मरावी, अंशुल चौधरी एवं प्राची हरदहा सम्मिलित हैं। उपरोक्त विद्यार्थियों में से 11 विद्यार्थियों ने प्रोजेक्ट ज्ञानार्जन के तहत संचालित कोचिंग क्लास में अध्ययन किया है

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.