विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर अंजनिया में जिम्मेदारों के द्वारा कर दी गई विशाल आम के पेड़ की कटाई…स्थानीय प्रशासन पर सवालिया निशान खडे क्या होगी कार्रवाई
दैनिक रेवांचल टाइम्स – अजनियां चिलचिलाती धूप है नौतपा कुछ दिन पहले ही पूरा हुआ है जिले सहित पूरे प्रदेश भर के अलावा हजारों क्षेत्र भयंकर गर्मी से गुजर रहे हैं जमीन आग उगल रही है पेड़- पौधे जीव जंतु तो ठीक है आदमी तक गर्मी से झुलस कर तड़प रहा है क्लाइमेट चेंज अब शब्दों में नहीं बल्कि हकीकत में नग्न आंखों से देखा जा रहा है, महसूस किया जा रहा है जहां कुछ ऐसा ही माजरा जिले के बिछिया विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत अंजनिया में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर देखने को मिला है जहां एक तरफ पूरा प्रदेश विश्व पर्यावरण दिवस मना रहा लेकिन कुछ जिम्मेदार और जागरूक नागरिक के द्वारा अपने स्वार्थ के पीछे अंजनिया के शीतला चौक मार्ग के पास निजी जमीन पर लगे काफी साल पुराना आम के पेड़ों को काट दिया गया
जब इस संबंध में जिस जमीन पर लगे पेड़ की कटाई की गई तो संबंधित व्यक्ति से इस संबंध में जानकारी लेना चाहा गया तो जिम्मेदार जागरूक और शिक्षित व्यक्ति अंजनिया के द्वारा अपनी बातों से पल्ला झाड़ते हुए वह मीडिया को गोलमोल जवाब दिया और कहां की आज मुझे पता नहीं था कि पर्यावरण दिवस है लेकिन जब जिम्मेदार के द्वारा ही विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर पेड़ काटने की बजाए उसे काटा जा रहा है तो आने वाले समय में जीवन सहज़ और सामान्य नहीं होगा और प्रकृति दुर्गति के कारण बन जाएगी
इनका कहना है
मेरे को इसकी जानकारी नहीं थी कि आज विश्व पर्यावरण दिवस है भूल बस काट दिए हैं पेड़ थोड़ी कटे है गलती तो हो चुकी है आब क्या करे
बलराम पटेल जमीन मालिक अंजनिया
आपके द्वारा दी गई जानकारी की विश्व पर्यावरण दिवस के दिन ग्राम अंजनिया में रेज ऑफिस के साइड में जो आम के वृक्ष की कटाई गई है उसे व्यक्ति को नोटिस जारी कर जवाब मांगा जाएगा
प्रकाश तिवारी सचिव ग्राम पंचायत अंजनिया