ग्राम निवारी में श्री राम कथा महापुराण का शुभारंभ
दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला। नैनपुर नगर से लगे ग्राम निवारी में खेरमाई मंदिर प्रांगण में संगीत में नो दिवस श्री राम कथा महापुराण का आयोजन हुआ। जिसमें कथावाचक जगतगुरु पंडित धीरेंद्र आचार्य जी व्यास पीठ पर विराजित होकर कथा का अमृत पान करा रहे है। इस अवसर पर पहले दिन शोभ यात्रा निकाली गई इसके बाद श्री राम कथा महापुराण की शुरूआत की गई। आयोजकों ने बताया कि आज प्रतिदिन 1:00 बजे से 5:00 बजे तक कथा सुनाई जाएगी। वहीं 31 जनवरी को हवन पूजन एवं विशाल भंडारा के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। समस्त ग्रामवासी निवारी ने अधिक से अधिक संख्या में पधारकर कथा श्रवण कर पुण्य लाभ अर्जित करने की विनती की है।