राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का एक साल पूरा होने पर नैनपुर में भव्य कार्यक्रम हुआ आयोजित
दैनिक रेवाचंल टाइम्स मण्ड़ला – नैनपुर अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का 1 साल पूरा होने पर लोगों में खासा उत्साह नजर आ रहा है। वार्ड नंबर 10 शांति में नगर में राम दरबार बना आरती की गई इसके पश्चात भंडारे का आयोजन किया गया। दरअसल, अयोध्या में रामलला 22 जनवरी 2024 विराजमान हुए थे। इसी बीच नैनपुर में इस शुभ अवसर को लेकर भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस मौके पर महिलाओं का कहना है कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को एक साल पूरा होने को लेकर अपनी खुशी और भावनाओं को प्रकट करते हुए कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। वहीं,आयोजकों ने इस कार्यक्रम को भव्य बनाने का हर संभव प्रयास किया। आरती पूजा व भंडारा के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस अवसर पर आयोजकों का कहना है कि इस कार्यक्रम को हर वर्ष हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया जाएगा। जिससे कि आने वाली पीढ़ियों को उनकी संस्कृति से जोड़ा जाएगा।