महिला बाल विकास परियोजना नैनपुर के अंतर्गत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना क्रियान्वित
दैनिक रेवाचंल टाइम्स मण्ड़ला – नैनपुर। बेटी बचाओ’, ‘बेटी पढ़ाओ’ योजना को भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने 2015 में शुरू किया था. इस योजना का मुख्य उद्देश्य लिंग आधारित गर्भपात को रोकना, लड़कियों की सुरक्षा, उनकी शिक्षा और खेल के क्षेत्र में लड़कियों की भागीदारी बढ़ाना है.बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के 10 साल पूर्ण होने के अवसर पर दिनांक 22 जनवरी 2025 से 8 मार्च 2025 तक गतिविधियों का आयोजन किया जाना है इसी क्रम में महिला बाल विकास परियोजना नैनपुर के समस्त परिक्षेत्र अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भरभेली, शासकीय कन्या हाई स्कूल पिंडरई, कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल नैनपुर,, शासकीय हाई स्कूल रमपुरी, शासकीय कन्या परिसर निवारी, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल पाठा सिहोरा, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल सालीवाड़ा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जहर मऊ में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, समस्त शैक्षणिक स्टॉफ एवं बालक बालिकाओं की उपस्थिति में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का शपथ ग्रहण करवाया गया।