सीएम राईज स्कूल निवास में टीबी मुक्त भारत की शपथ दिलाई गई

7

 

 

मंडला 21 जनवरी 2025

टीबी हारेगा देश जीतेगा 2025 तक संपूर्ण भारत वर्ष में टीबी मुक्त भारत की मुहिम चलाई जा रही है। इसी श्रृंखला में मध्यप्रदेश के 23 हाई प्राईयोरिटी डिस्ट्रिक्ट में मंडला जिला के अंतर्गत निवास ब्लॉक में विभिन्न गतिविधि के माध्यम से टीबी मुक्त भारत अभियान चलया जा रहा है। लोगों को विभिन्न गतिविधि के माध्यम से घर घर तक आशा, सीएचओ, एएनएम द्वारा टीबी मुक्त भारत के संकल्प को दोहराया जा रहा है। सीएम राइज स्कूल निवास में 100 दिवसीय निक्षय अभियान के अंतर्गत उपस्थित प्राचार्य, शिक्षकगण सहित लगभग 800 छात्र छात्राओं को टीबी मुक्त भारत मध्यप्रदेश की शपथ दिलाई गई। साथ ही स्कूल में प्रार्थना प्रांगण में टीबी हारेगा देश जीतेगा की बात कही गई। सभी उपस्थित छात्र छात्राओं को टीबी  के लक्षण, जांच, उपचार के साथ विभिन्न इंडिकेटर डीबीटी, एक्सरे, गतिविधि और जन जन तक, पंक्ति के अंतिम छोर में खड़े व्यक्ति तक जानकारी पहुंचाने और लोगों को टीबी के संदेश का प्रसारण करने और जन सहयोग की अपील की गई।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.