अमल ज्योति हा० से० स्कूल में आयोजित हुआ एकदिवसीय स्काउट गाइड कैंप
दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला :अमल ज्योति हायर सेकेण्डरी स्कूल महाराजपुर में एकदिवसीय स्काउट/गाइड कैंप का समापन विगत दिवस हुआ । इस एक दिवसीय शिविर में बच्चों को स्काउट/गाइड में सीटी के संकेत, ध्वजशिष्टाचार, नियम, प्रतिज्ञा आदि गतिविधियों में प्रशिक्षण दिया गया स्काउट/ गाइड की टोलियों को हाइक हेतु सिद्ध बाबा टेकरी ले जाया गया। छात्र/छात्राओं ने सुंदर तंबू का निर्माण किया। कैंप के समापन समारोह में एक भव्य कैंप फायर का आयोजन किया गया। कैंप फायर के मुख्य अतिथि श्रीमान दिनेश दुबे स्काउट /गाइड जिला प्रभारी, एवं अन्य अतिथि के. के. सोनवानी जिला प्रशिक्षण आयुक्त, फादर जॉन कोड्रेस मोहनटोला चर्च के पैरिस प्रीष्ट उपस्थित रहें। मुख्य अतिथि एवं सभी अतिथियों, प्राचार्य सिस्टर निर्मल मारिया, सुपीरियर सिस्टर फीना एवं अन्य सभी सिस्टरों का स्वागत किया गया। चारों दिशाओं से आये शांतिदूतों के साथ, सभी अतिथियों के साथ प्रचार्य ने मिलकर अग्नि प्रज्वलित करने के उपरांत कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। छात्र/छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लिया। मुख्य अतिथि महोदय दिनेश दुबे जी ने अपने भाषण में छात्र/छात्राओं को स्काउट/गाइड से संबंधित बेसिक जैसे- अनुशासन, सेल्युट क्यों करते हैं! कैसे सेल्युट किया जाता है? स्काउट /गाइड अपनाकर सूनागरिक बना जा सकता है आदि जानकारियां दी गई विजेता टोलियों को मुख्य अतिथि महोदय एवं प्राचार्य सिस्टर निर्मल मारिया के द्वारा पुरस्कृत किया गया। संकल्प गीत उपरांत कार्यक्रम का समापन किया गया । मंच संचालन स्काउट मास्टर – शिवनंदन धनगर एवं गाइडर आभा राजपूत द्वारा किया गया। शिविर संचालक – अनिकेत पटेल एवं दिव्या कछवाहा के द्वारा किया गया , शिविर के संचालन एवं अन्य कार्यों में सभी शिक्षक और शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा।