मां लक्ष्मी को प्रिय ये 6 फूल करेंगे कमाल, अर्पित करते ही बरसेगी धन की देवी की कृपा

5

सनातन धर्म में माता लक्ष्मी को धन की देवी कहा गया है. अगर माता लक्ष्मी किसी व्यक्ति पर प्रसन्न हो जाएं और उसके घर में वास करने लगे तो उस घर में धन, वैभव, समृद्धि की कभी कोई कमी नहीं रहती है. भौतिक संपत्ति के साथ ही माता अपने भक्त को मानसिक शांति और आध्यात्मिक उन्नति का भी आशीर्वाद देती हैं. ऐसे में अगर माता लक्ष्मी को प्रसन्न करना है तो कुछ उपाय कर सकते हैं.

श्रद्धा और भक्ति का प्रतीक फूल
माता लक्ष्मी की पूजा-अर्चना कर उन्हें प्रसन्न किया जा सकता है. पूजा सामग्री में रखे हुए फूल जो मां लक्ष्मी पर अर्पित किए जाते हैं उससे भी माता प्रसन्न हो सकती है. जी हां, श्रद्धा और भक्ति का प्रतीक फूल देवी लक्ष्मी की कृपा पाने का माध्यम बन सकता है. इसके लिए व्यक्ति को सही फूलों का चयन करना होगा, वो फूल जो माता लक्ष्मी को अति प्रिय हैं. ऐसे में आइए माता लक्ष्मी के प्रिय फूलों के बारे में जानें.

देवी लक्ष्मी का सबसे प्रिय फूल कमल का फूल है, माता कमल पर विराजमान होती है ऐसे में अगर पूजा में कमल का फूल अर्पित किया जाए तो माता लक्ष्मी अति प्रसन्न होती हैं. कमल का फूल समृद्धि, शांति और सकारात्मकता का एक सुंदर प्रतीक माना जाता है.

गुलाब का फूल  
लाल और सफेद गुलाब के फूल को अगर माता लक्ष्मी को पूजा के दौरान अर्पित करें तो माता अति प्रसन्न होती है. ऊर्जा और प्रेम का प्रतीक लाल गुलाब और शांति और पवित्रता का प्रतीक सफेद गुलाब दोनों ही माता को प्रिय है. उन्हें इन फूलों को अर्पीत करने से धन आगमन में आने वाली अड़चन खत्म होती है और साधक का मानसिक तनाव दूर होता है. पति पत्नी में प्रेम बढ़ता है.

गेंदे का फूल
गेंदे का फूल देवी लक्ष्मी की पूजा में व्यापक रूप से प्रयोग होता है। इसकी मनमोहक सुगंध और चमकीला रंग देवी को प्रसन्न करता है।
लाभ: घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। बुरी शक्तियों का नाश होता है। विधार्थियों को शिक्षा में सफलता मिलती है।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.