वाहन चलाते समय शासकीय अधिकारी, कर्मचारी हेलमेट और सीटबेल्ट लगाएं – कलेक्टर
समय-सीमा एवं विभागीय समन्वय समिति की बैठक संपन्न
दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला:- समय-सीमा एवं विभागीय समन्वय समिति की बैठक में कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने निर्देशित किया कि सभी अधिकारी, कर्मचारी एक जनवरी 2025 से वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट और सीटबेल्ट लगाएं। रोड एक्सीडेंट की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए सभी शासकीय अधिकारी और कर्मचारी अनिवार्य रूप से हेलमेट और सीटबेल्ट जरूर लगाएं जिससे कि आम जन भी आप सभी को देखते हुए नियम का पालन कर सकें।मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि शिविर के माध्यम से पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ पहुचाएं। किसी भी पात्र हितग्राही को योजनाओं के लाभ से वंचित रखा जाता है तो हर स्तर पर जिम्मेदारी निर्धारित की जाएगी। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह एवं अरविंद सिंह, संयुक्त कलेक्टर जेपी यादव, डिप्टी कलेक्टर क्षमा सराफ, आशुतोष ठाकुर सहित समस्त एसडीएम तथा जिला अधिकारी उपस्थित थे।
विभागवार सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री मिश्रा ने निर्देशित किया कि सभी अधिकारी प्रत्येक प्रकरणों का समय सीमा में सकारात्मक निराकरण करें। प्रकरणों को संतुष्टिपूर्वक निराकरण करने का प्रयास करें। उन्होंने 50 दिवस से अधिक समय से लंबित प्रकरणों पर फोकस करें। उपार्जन की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि उपार्जित धान के परिवहन में गति लाएं। उच्च न्यायालयीन प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि प्रत्येक प्रकरणों पर निर्धारित समयावधि में जवाब प्रस्तुत करें। 12 जनवरी को ब्लड डोनेशन कैम्प की तैयारियों के संबंध में चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने उर्वरक भंडारण, मानव अधिकार आयोग के लम्बित प्रकरण, पीएम आवास की प्रगति, भूमि आवंटन के लंबित प्रकरणों, आयुष्मान कार्ड की प्रगति की समीक्षा, अंतर्विभागीय बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
अतिरक्त सामग्री दान करने के लिए आगे आएं
ठंड के मद्देनजर कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने जिले के लोगों से अपील की है कि आनंदम में अपने घर की अतिरिक्त सामग्री दान करने के लिए आगे आएं। इसी प्रकार जिले के सभी कार्यालय प्रमुख आनंदम दुआओं के घर में उपयोगी कपड़े, पुस्तक, खिलौने, जूते, चप्पल, चूड़ी, बिन्दी एवं अन्य सामग्री अपनी इच्छानुसार दान करें ताकि निर्धन व्यक्ति अपनी जरूरत के अनुरूप सामग्री प्राप्त कर सकें।