निर्माण के दौरान ही टूट रही सी सी सड़क गुणवत्ताविहीन कार्य कराने के लग रहे आरोप

58

दैनिक रेवांचल टाइम्स बजाग – जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत उफ़री के ग्राम बसनिया के ग्रामीणों ने सी सी सड़क के निर्माण में तयमापदंडों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है जिम्मेदारों के द्वारा गुणवत्ताविहीन सामग्री के इस्तेमाल से सड़क का घटिया निर्माण कराने का मामला सामने आया है सड़क के निर्माण के दौरान ही सड़क के टूटने से गुणवत्ता की पोल खुल रही है ग्राम पंचायत अंतर्गत बसनिया के बैगान टोला में लगभग साढ़े तीन लाख की लागत से बनाई जा रही सीमेंट कंक्रीट सड़क बनते ही टूटने लगी है मोहल्ले में ग्रामीण छोटेलाल के घर से समारु के घर तक बनाए जा रहे सी सी मार्ग के निर्माण में कई खामियां देखने को मिल रही है। सड़क निर्माण के दौरान ब्रायवेटर मशीन का उपयोग नहीं किया जा रहा है ग्रामीणों का कहना है कि मशीन को सिर्फ दिखावे के लिए सामने रख दिया गया है उक्त मशीन का इस्तेमाल निर्माण में नहीं किया जा रहा है जिससे सड़क में कंक्रीट सही तरीके से सेट नहीं होने की संभावना है मापदंडों के विपरीत हो रहे निर्माण कार्य में सड़क की ऊंचाई और चौड़ाई का ध्यान नहीं रखा जा रहा है जिम्मेदारों के द्वारा सड़क के नापतौल में कमी कर अतिरिक्त आय अर्जित करने का कार्य किया जा रहा। वहीं सड़क में कंक्रीट की बराबर ढलाई नहीं की जा रही जिससे मार्ग समतल नहीं होने की बजाय कई स्थानों पर ज्यादा ऊंचा तो कही गहराई देखने को मिल रही है लगभग डेढ़ सौ मीटर की सड़क के निर्माण में बेस का भी पता नहीं है धरातल से ऊंचाई तक एक समान 30 एम एम की गिट्टी से कंक्रीट की ढलाई की जा रही है जबकि प्राक्कलन के अनुसार बेस में 30 एम एम और ऊपर की ढलाई में 20 एमएम की छोटी गिट्टी का उपयोग किया जाना है। ग्रामीणों ने उक्त कार्य की जांच कर उच्चगुणवत्ता वाले निर्माण की मांग की है इस संबंध में सेक्टर के उपयंत्री से फोन नंबर 8770622535 पर जानकारी लेने का प्रयास किया गया।परंतु उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.