युवक को ट्रक ने मारी टक्कर, मौत के बाद फरार हुआ चालक
दैनिक रेवांचल टाइम्स, बजाग – थाना क्षेत्र के तहत रविवार को सड़क हादसों की एक और दुखद घटना घटित हुई। शहडोल-पंडरिया हाइवे पर दिनभर में तीन दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें पांच लोग घायल हुए और एक युवक की जान चली गई। इनमें से एक गंभीर हादसा रात सवा आठ बजे के आसपास हुआ, जब एक अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना बजाग थाने से महज 50 मीटर की दूरी पर हुई। मृतक की पहचान विट्ठल देह निवासी पंचराम टेकाम (23 वर्ष) के रूप में हुई है, जो अपनी पत्नी के साथ बाइक से नगर के फॉरेस्ट कार्यालय के पास पहुंचा था। अचानक एक तेज रफ्तार ट्रक, जिसे प्रत्यक्षदर्शियों ने सीएनजी टैंकर बताया, ने बाइक को जोरदार टक्कर मारी।
हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन सहित फरार हो गया। घटना के बारे में जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचित किया, लेकिन जब तक पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, तब तक ट्रक चालक वाहन समेत फरार हो चुका था।
इस हादसे को लेकर मृतक के परिजनों ने पुलिस की लापरवाही पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि घटना की जानकारी जल्दी मिल जाने के बावजूद पुलिस ने कार्रवाई में देरी की, जिससे आरोपी वाहन को पकड़ने में नाकामी रही।
नगर में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं ने यातायात व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। बावजूद इसके, संबंधित विभाग दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा, और हादसों का सिलसिला जारी है।