बस स्टैंड बना गाड़ी खड़ी करने का अड्डा दिन भर लगा रहता है दो पहिया वाहनों का जमावड़ा
रेवांचल टाइम्स – मंडला , जिले के नैनपुर नगर के मध्य में स्थित बस स्टैंड जो की नगर पालिका कार्यालय के सामने तथा पुलिस थाने के समीप होने के बावजूद भी इस बस स्टैंड में आए दिन दो पहिया वाहनों को खड़े करने का मानो पार्किंग स्थल बना दिया गया है। दिनभर मोटरसाइकिल को जिसकी मर्जी जहां चाहे खड़े कर बस स्टैंड में अव्यवस्था फैलाई जा रही है दो पहिया वाहन मालिकों एवं यात्रियों के बीच विवाद की स्थिति हमेशा बनी रहती है यहां तक की यात्री प्रतीक्षालय से यात्रियों को बस में बैठने के लिए आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है परंतु नगर पालिका प्रशासन का कोई ध्यान नहीं विगत दो दिन पहले एसडीओपी अपने पुलिस बल के साथ बस स्टैंड में पहुंची और खड़े हो रहे हैं वहानो की धमा चौकड़ी तथा अव्यवस्थाओं को देख कर वाहन मालिकों को व्यवस्था सुधारने हिदायत दी गई। हिदायत के दौरान पूरे दिन बस स्टैंड में मोटरसाइकिल की धमा चौकड़ी से यात्रियों को राहत मिली परंतु उसके बाद धमा चौकड़ी की स्थिति जस की तस।
आखिर दो पहिया वाहनों की बस स्टैंड में धमा चौकड़ी की अव्यवस्थाओं से यात्रियों को हो रही परेशानियों से और कब तक सामना करना पड़ेगा। या तो प्रशासन बस स्टैंड में कोई बड़े विवाद होने का इंतजार कर रहा है। समय रहते वाहनों की धमा चौकड़ी की अव्यवस्थाओं को नहीं सुधर गया तो किसी दिन भी बस स्टैंड में बड़ा विवाद होने से नकारा नहीं जा सकता।