मध्य प्रदेश शिक्षक कांग्रेस संभागीय बैठक/अधिवेशन
दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला में दिनांक 19 जनवरी 2025 दिन रविवार को गौड़ी पब्लिक ट्रंस्ट मां नर्मदा के पावन गोद पर मंडला में जबलपुर संभाग का संभागीय सम्मेलन आयोजित किया गया अधिवेशन मैं संगठन के संस्थापक, पूर्व सांसद एवं संरक्षक रामेश्वर निखरा पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष एवं संगठन प्रभारी रामनरेश त्रिपाठी प्रांतीय अध्यक्ष नवनीत चतुर्वेदी,प्रांतीय प्रमुख महामंत्री किशन रजक प्रांतीय महामंत्री कमलेश त्रिपाठी राजीव पाठक अकील अंसारी एवं प्रांतीय सचिव मुकेश यादव कार्यकारी प्रांतीय अध्यक्ष शशि भूषण तिवारी की गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें जबलपुर संभाग के समस्त जिलों के जिला अध्यक्ष एवं संगठन पदाधिकारी, सामान्नीय शिक्षक साथियों कि उपस्थिति में l प्रमुख मांगे पुरानी पेंशन बहाल की जावे, अध्यापक संवर्गों को नियुक्ति दिनांक से सेवा की गणना की जावे, सहायक शिक्षक एवं शिक्षकों को चतुर्थ वेतनमान दिया जावे, अतिथि शिक्षक को योग्यता एवं अनुभव अनुसार नियुक्ति प्रदान की जावे , उच्च पद प्रभार शिक्षकों को पद वेतन मान या एक वेतन वृद्धि का लाभ दिया जावे एवं शेष उच्च प्रभार शिक्षकों को उच्च प्रभार शीघ्र दिया जावे आदि मांगों को लेकर आज का संभागीय सम्मेलन पहले कर्तव्य फिर अधिकार के माध्यम से समापन किया गया l