सरपंच सचिव के बीच में भुगतान को लेकर मची खींचतान, ग्राम पंचायत भानपुर का मामला
रेवांचल टाईम्स – सरपंच ने कर दिए दस्तखत, सचिव कर रहा आनाकानी
बजाग मुख्यालय की समीपी ग्राम पंचायत भानपुर में सरपंच सचिव की आपसी खींचतान के चलते मटेरियल सप्लायरो का भुगतान अधर में लटका हुआ है बीते कुछ समय से ग्राम पंचायत विवादो का अखाड़ा बनकर रह गई हैं उक्त पंचायत में आए दिन किसी ना किसी बात को लेकर आरोप प्रत्यारोप का दौर चलता ही रहता हैं जिससे की यहां आमजनता ग्रामपंचायत की कार्यप्रणाली को लेकर परेशान नजर आ रही हैं कुछ समय पूर्व नई महिला सरपंच ने पूर्व सरपंच पर उनके कार्यकाल में बिलों में फर्जी दस्तखत कर ग्रेवल रोड में राशि गबन के आरोप संबंधी शिकायत कलेक्टर से की थी जिसकी जांच अभी चल रही है इसके कुछ दिनों बाद ही पूर्व सरपंच ने नया दांव खेलते हुए नए सरपंच पर सड़क निर्माण में धांधली करने का आरोप लगा दिया। विवादो का सिलसिला यही नहीं थमा ग्राम पंचायत के सचिव पर लगातार कार्यालय से नदारत रहने के आरोप लगे।मंगलवार को सरपंच सचिव के बीच मटेरियल सप्लायरो के बिलों में भुगतान को लेकर खींचतान मची रही। जानकारी के मुताबिक ग्रामपंचायत अंतर्गत ग्राम घुटई के लिए वर्ष 2022-23 में लगभग दो लाख की लागत से सिग्रीकेशन शेड (कचराघर)का निर्माण स्वीकृत हुआ था जो की छह महीने पहले ही पूर्ण हो चुका है उपयंत्री के द्वारा मूल्यांकन भी कर दिया गया है मटेरियल आपूर्ति करने वाली फर्मों के बिलों में बकायदा सरपंच ने हस्ताक्षर कर दिए हैं परंतु सचिव दस्तखत करने में आनाकानी कर रहा हैं इसी कारण सरपंच सचिव में आपसी खींचतान मची हुई है वही भुगतान लंबित होने से मटेरियल आपूर्तिकर्ताओं में नाराजगी देखी जा रही हैं।आरोप है की छह महीने बीत गए सचिव काम देखने क्यों नही आया।इनका कहना है,
में जब काम देख लूंगा तभी हस्ताक्षर करूंगा।
महेंद्र बघेल सचिवछह महीने पूर्व कार्य पूर्ण हो चुका है उपयंत्री ने मूल्यांकन कर दिया है आपसी द्वेष के कारण सचिव बिलों में साइन नही कर रहा है जिससे हमारा भुगतान अटका हुआ है।
सचिन मानिकपुरी
मटेरियल सप्लायर