स्कूल की बाउंड्री वॉल गिरी ……? स्कूली बच्चों पर मंडरा रहा खतरा यूकेलिप्टस के विशालकाय वृक्ष बने जानलेवा….

शेष बाउंड्री वॉल भी गिरने की कगार में ....

67

रेवांचल टाईम्स – मंडला, सरकार सरकारी स्कूलों के रखरखाव पर विशेष ध्यान नहीं दे रही है यही वजह है कि मध्य प्रदेश के मंडला जिले में अधिकांश सरकारी स्कूलों के भवन और बाउंड्री वॉल तथा शौचालय इत्यादि भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ के आज जर्जर हो गए हैं, औऱ इन सब की मरम्मत या नव निर्माण करने के लिए शासन प्रशासन द्वारा विशेष ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिसकी वजह से सरकारी स्कूलों में अध्यनरत बच्चों पर खतरा मंडरा रहा है, विगत दिनों अवकाश के समय बारिश के दौरान मंडला जिले की तहसील नैनपुर के ग्राम परसवाड़ा में एकीकृत माध्यमिक शाला परिसर का बाउंड्री बाल जो विगत कई वर्षों से क्षतिग्रस्त था गिर चुका है अच्छा यह हुआ है कि उस दौरान अवकाश था वरना स्कूल समय में यदि बाउंड्री वाल गिरती तो बच्चे निश्चित रूप से दुर्घटनाग्रस्त होते बाउंड्री वॉल पूरी नहीं गिरी है शेष बाउंड्री वॉल अभी भी गिरना बाकी है जो किसी भी समय गिर सकती है इस संबंध में स्कूल द्वारा संबंधित अधिकारियों को जानकारी प्रेषित कर दी गई है यहां पर स्कूल परिसर में विशाल यूकेलिप्टस के वृक्ष भी लगे हुए हैं जो हवा तूफान के दौरान कभी भी स्कूल परिसर में गिर सकते हैं और बच्चे उससे भी दुर्घटनाग्रस्त हो सकते हैं पेड़ों को काटकर नीलामी करने का प्रस्ताव ग्राम सभा द्वारा पारित कर दिया गया है। वही स्कूल प्रबंधन द्वारा भी इस संबंध में अधिकारियों को पूर्व में लिखित में पत्र प्रेषित कर दिया गया है इसके बावजूद वृक्षों की कटाई और उसकी नीलामी का काम अधर में लटका हुआ है ग्राम वासियों की मांग है कि तत्काल यहां पर नई बाउंड्री वॉल स्कूल के आसपास बनाई जाए एवं यूकेलिप्टस के वृक्षों को काटकर उसकी नीलामी कराई जाए नीलामी से प्राप्त राशि का उपयोग स्कूल के विकास कार्यों में ही उपयोग किया जाए ऐसी जन अपेक्षा है।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.